Share This Story !
report Ali Akbar
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने काशीपुर के चारो मार्गो को बंद कर दिया जिससे रोडो पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाइने लग गयी और लोगों को घण्टो परेशानी उठानी पड़ी
काशीपुर किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर आज काशीपुर क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर घैला पुल पर चक्का जाम कर दिया जबकि पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा परंतु किसानों ने मेडिकल चिकित्सा के लिए आने जाने वालों के लिए कोई रोक नहीं लगाई सभी को मेडिकल चिकित्सा के लिए आने जाने दिया गया उनके अलावा क्षेत्र के वाहनों के लिए बिल्कुल ही प्रतिबंध रहा किसानों की मांग थी कि सरकार द्वारा जो कृषि विधेयक बिल बनाए गए हैं
उन्हें केंद्र सरकार अति शीघ्र वापस ले अन्यथा किसानों का आंदोलन जारी रहेगा इस दौरान किसानों ने पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में किसानों की भीड़ जमा थी किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पीएसपी प्रदेश सचिव समसुद्दीन तथा जिला प्रभारी रात्रि में राहुल के साथ कार्यकर्ताओं ने किसानों का समर्थन किया इस दौरान बीएसपी प्रदेश सचिव समसुद्दीन में कहा कि सरकार नए जो कृषि कानून बनाए हैं उन्हें सरकार तत्काल प्रभाव से वापस ले कहा कि वह किसानों के साथ में और किसानों के आंदोलन में बहुजन समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है इस दौरान वरुण चौधरी गगन कंबोज बब्बू बोल रे राजू थी ना रविंद्र सिंह राणा वीर जोत ग्रेवाल प्रवेश राठी अवतार सिंह अख्तर माही गिर तथा सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675