Share This Story !

 

रिपोर्ट अली अकबर

काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। आगामी चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी कमर कस ली है। उसी क्रम में आज रामनगर रोड स्थित ग्राम रामपुरा में  स्थित हिल टॉप  रेस्टोरेंट में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनाव 2022 को फतेह करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बता दें कि बहुजन L तथा पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव 2022 को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने जिले भर के विधानसभा अध्यक्षों  से बूथ स्तर पर अति शीघ्र कमेटी का गठन कर सूचियां उपलब्ध कराने की बात कही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएं। जिससे कि आगामी 2022 का चुनाव आसानी से जीत सकें। इस दौरान उन्होंने केंद्र तथा उत्तराखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिस तानाशाही रवैया अपनाते हुए जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने  कृषि बिल बनाए हैं। उन्हें केंद्र सरकार अति शीघ्र वापस ले उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी कि यदि सरकार बनी तो उत्तराखंड में युवाओं को 50% हिस्सेदारी दी जाएगी। इस दौरान प्रदेश सचिव शमसुद्दीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं का आज एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव 2022 को लेकर रणनीति तैयार की गई हैं। उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा देशभर में किसान सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं।

और एक तरफ शिक्षा मंत्री अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाकर यह दिखा रहे हैं। कि वह किसान हैं और किसान सहमत है। जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव 2022 में भाजपा सरकार को किसान उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे। और आने वाले समय 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की ही सरकार उत्तराखंड में परचम लहराएगी। प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ,प्रदेश महासचिव  सतपाल सांसद नगीना गिरीश चंद्र जाटव, भीष्म नारायण, कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह, जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम, जिला संगठन मंत्री डॉ एम ए राहुल, अख्तर अली माहिगीर,  चंद केशव राव, पूर्व बसपा प्रत्याशी एडवोकेट असरफ  सिद्दीकी, पूर्व जिला सचिव  रामप्रसाद,आदि लोग मौजूद थे 

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *