Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि विधेयक 3 बिलो का विरोध देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर भीषण ठंड में कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर ठंड के चलते आंदोलनकारी कुछ किसान शहीद हो गए थे आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने को लेकर ग्राम कुंडा चौराहा गुरुद्वारा सिंह सभा में आसपास के क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर आंदोलन के दौरान के शहीद हुए किसानों को विनम्रता पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान उन्होंने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि डोगरा ने कहा की केंद्र सरकार ने 3 कृषि विधेयक बिल बनाए हैं
वह किसान विरोधी हैं उन्होंने कहा कि देश का हर किसान सरकार द्वारा बनाए गए बिलों का विरोध कर रहा है उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बातों को मानते हुए अति शीघ्र तीनों बिलो को निरस्त करें उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों बिलों को वापस नहीं लेती तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे इस दौरान
विक्कर सिंह, शीतल सिंह, प्रेम सहोता, दर्शन सिंह, दयोल चौधरी, किशन सिंह ,दीदार सिंह, जगीर सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, इंद्रपाल सिंह, धर्म सिंह, प्रताप सिंह, लखविंदर सिंह, अजमेर सिंह, मुख्त्यार सिंह, के के अलावा बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675