Share This Story !

रिपोर्ट अली अकबर

काशीपुर 25 दिसंबर 2020  बालिका के साथ हरिद्वार में हुए बलात्कार के बाद बालिका की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तथा उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में महानगर कांग्रेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत दिनों हरिद्वार में हुई मासूम बालिका के साथ बलात्कार व जघन्य हत्या व राज्य सरकार में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।

अपराधी मौज ले रहे हैं। बेलगाम अफसरशाही जब सत्ता पक्ष कि नहीं सुन रही है। तो फिर आम नागरिकों की क्या विसात। इस घटना की निंदा करते है। उन्होंने कहा कि अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि किसी भी बिटिया के साथ ऐसी घटना ना हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र जुमलेबाजी बनकर रह गया है। भाजपा शासन में बढ़ते अपराधों से जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

इस दौरान प्रदेश सचिव अरुण चौहान, आशीष अरोरा बॉर्बी, इंदु मान मंसूर अली मंसूरी तथा महेंद्र बेबी आदि कांग्रेस जनों ने कहां कि जिस प्रकार से आरोपियों ने बालिका के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम तथा बालिका की हत्या कर दी गई उससे यह है साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था कितनी चरमरा गई है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, प्रीत बमप्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड अलका पाल ,रोशनी बेगम ,महेंद्र बेदी, सचिन नाडिग एड., नितिन कौशिक, मंसूर अली मंसूरी, मोहित चौधरी, राजेश शर्मा एडवोकेट, विमल गुड़िया, उमा वात्सल्य, तरुण लोहनी,, सुभाष पाल, अजर कस्सार, डॉ अशफाक हुसैन, सलमान सलमानी, सोनू मेहरा, अनिल शर्मा , आदि मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *