Share This Story !

रिपोर्ट अली अकबर

काशीपुर। 10 जनवरी 2021 जब हौसले बुलंद हो तो मंजिल आसान होती हैं। जब इंसान कुछ कर गुजरने की सोच ले तो कोई भी काम  किसी भी इंसान से बडा नहीं होता अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर हासिल कर ही लेता है यह कहावत आम आदमी पार्टी नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली पर सटीक बैठती है।  जिन राजनीतिक पदों तक पहुंचने में नेताओं की सारी उम्र गुजर जाती है। उन पदों को श्री बाली ने अपनी सिर्फ दो माह की मेहनत के बल पर हासिल कर लिया हैं। नेता पद मांगते हैं मगर श्री बाली को मना करते करते भी पार्टी ने उन्हें पदों की जिम्मेदारी में बांधकर उनके ऊंचे राजनीतिक कद का एहसास करा दिया है। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ श्री बाली का बल्कि देव भूमि का भी सम्मान बढ़ाया है। श्री बाली की इस ताजपोशी से काशीपुर क्षेत्र की जनता भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर चर्चाएं करने लगी है।

कि दीपक बाली जरूर काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिए कुछ कर गुजरेंगे और हो ना हो वह दूसरे विकास पुरुष बन कर उभरेगे।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के देवभूमि में ऐतिहासिक स्वागत को देखकर तो खुद मीडिया ने खबरों की सुर्खियां बनाई थी कि लो पंडित नारायण दत्त तिवारी का जमाना याद आ गया। भले ही दीपक बाली आम आदमी पार्टी में महज ढाई माह पूर्व बीते वर्ष 19 अक्टूबर को शामिल हुए हो मगर काशीपुर के बदहाल और ठप पड़े विकास से निजात दिलाने हेतु उनके आम आदमी पार्टी में जाने की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी। उन्होंने पार्टी में शामिल होते ही बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा कर एक साथ सैकडो लोगो को पार्टी में शामिल कर अपनी दूरदर्शी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दे दिया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का शानदार खैर मकदम और पंजाब के सांसद भगवंत मान की किसान न्याय यात्रा को सफलता का अमलीजामा पहनाकर दीपक बाली ने एक तरफ आम आदमी पार्टी का दिल जीत लिया तो दूसरी ओर काशीपुर के मुख्य चौराहे पर हाईवे किनारे टूटे ना ले का खुद अपने पैसे से निर्माण कराकर और कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर सो रहे गरीब व बेसहारा लोगों को रैन बसेरे में पहुंचाकर काशीपुर की जनता का भी दिल जीत लिया ! भगवंत मान की किसान न्याय यात्रा की सफलता से तो दीपक बाली ने सिद्ध कर दिया कि वे केवल काशीपुर विधानसभा सीट पर ही नहीं बल्कि उधम सिंह नगर कहे या फिर तराई की नौ की नौ सीटों पर अपना वर्चस्व रखते हैं। दीपक बाली की कार्यप्रणाली देखकर आम आदमी पार्टी समझ गई कि इस व्यक्ति में एक बेहतर संगठन कर्ता और ईमानदार व्यक्तित्व छिपा हुआ है जो न सिर्फ अपने शहर काशीपुर बल्कि पूरे उत्तराखंड की कायापलट करने की क्षमता रखता है। क्यों न इसकी दूरदर्शी सोच का उत्तराखंड को लाभ पहुंचाया जाए ?आज हालात यह हैं कि विरोधी दलों में भी खलबली मच गई है। वे सोचने पर मजबूर हैं कि जो काम दीपक बाली ने कर दिखाये आखिर ऐसा वे क्यों नहीं कर पाए। दीपक बाली एक व्यक्ति नहीं बल्कि जनता को विकास के पर्याय नजर आने लगे हैं। उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में ही नहीं बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों में चर्चाएं होने लगी है। जब 6जनवरी को प्रदेश की राजधानी देहरादून में उन्हें आम आदमी पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया जा रहा था तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही थी तो वही काशीपुर की जनता खुद न सिर्फ सम्मानित महसूस कर रही थी। बल्कि उसमें इस भावना का भी संचार हो रहा था कि लो अब हमारे काशीपुर के विकास का अज्ञात वास भी खत्म होने जा रहा है। लोग आश्चर्य चकित हैं कि एक सीधे-साधे व्यवसायी में इतना बेहतर राजनीतिक व्यक्तित्व भी छिपा हुआ है!

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *