Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर। 23 जनवरी 2021 जनता से मिली शिकायतों की समस्याओं के निदान को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली नगर निगम कार्यालय में महापौर से मिले जनता से प्राप्त शिकायतों को उनके समक्ष रखकर अति शीघ्र निदान किये जाने की बात की। बता दें कि अथक प्रयासों के बाद ही सही आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली आज तीसरी बार नगर निगम पहुंचकर मेयर से जनता से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराकर उनका निदान कराने हेतु अनुरोध करने में सफल हो गए ।वार्ता तो सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई मगर आज मेयर अपने उस चित परिचित हंसमुख स्वभाव में नजर नहीं आई जिस बेहतर हंसमुख स्वभाव के लिए वे जानी जाती हैं। पता नहीं क्यों उन्होंने आज वार्ता के दौरान पत्रकारों को भी सख्त हिदायत दे दी कि वे कोई फोटो ना खींचे।
विदित हो आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने शहर के विकास हेतु रचनात्मक राजनीतिक परंपरा को कायम करने के लिए कई दिन पूर्व क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया था। कि वह 3 दिन के भीतर अपने क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं से लिखित में उन्हें अवगत कराएं। ताकि नगर निगम में मेयर तथा क्षेत्रीय विधायक से मिलकर समस्याओं का निदान कराया जा सके। इसी क्रम में श्री बाली आज से पूर्व दो बार नगर निगम गए थे। मगर मेयर से मुलाकात नहीं हो पाई थी ।जनहित के लिए श्रीबाली ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने कहा कि जनता के लिए उन्हें 100 बार भी नगर निगम जाना पड़ेगा तो वे जाएंगे। तीसरी बार 12:00 बजे श्री बाली नगर निगम पहुंचे ।उन्होंने जनता से जुड़ी समस्याओं से संबंधित फाइलें नगर निगम की मेयर को सौंप दी। और उनसे हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध किया। कि जनहित में उनके समाधान हेतु रचनात्मक कार्रवाई करे। मेयर ने उन्हें आश्वासन दिया। कि वे समस्याओं को देखेगी और बजट हुआ तो उनका निराकरण कराएंगी। इस पर श्री बाली ने उन्हें बजट कहां से उपलब्ध हो सकता है। इस बारे में भी जानकारी दी।
श्री बाली ने दाखिल खारिज के नाम पर लिए जाने वाले 2% टैक्स के मामले को उठाते हुए भी शहर की जनता का दर्द व्यक्त किया कि इस टैक्स को हटाया जाए और यदि मेयर साहिबा के पास इस टैक्स को हटाने की ताकत नहीं है और वे हटाने की सोच रखती है तो बोर्ड मीटिंग में एक प्रस्ताव पास कराकर प्रदेश सरकार के पास भेजा जाए ताकि शहर की जनता को इस टेक्स् से होने वाले दर्द से मुक्ति मिल सके क्योंकि प्रदेश की सरकार भी उसी पार्टी की है जिस पार्टी को मेरे साहिबा बिलॉन्ग करती है ।आज शहर वग्रामीण क्षेत्र से संबंधित जिन समस्याओं से मेयर महोदय को अवगत कराया गया उनमें 42 रोड एवं नाली निर्माण ‘गोसेवा एवं श्मशान घाट से संबंधित तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित एक-एक ‘स्वच्छता एवं शौचालय की 3 हैंडपंप की दो स्ट्रीट लाइट की सातसमस्याएं रखी गई जो निगम से संबंधित है ।वहीं विद्युत विभाग से संबंधित नो निर्वाचन संबंधी एक तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित 12 समस्याओं से भी मेयर साहिबा को अवगत कराया गया वार्ता के उपरांत आप नेता दीपक बाली ने कहा कि मेयर साहिबा ने उन्हें जो आश्वासन दिया है उससे उन्हें उम्मीद है कि वह जनता के दर्द को समझेंगी और जिन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया उनका अवश्य समाधान कराएंगी। श्री बाली ने मेयर महोदय द्वारा दिए गए रचनात्मक सहयोग की भी प्रशंसा की। श्री बाली के साथ आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा भी मौजूद थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675