Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर। 24 जनवरी 2021 बंद पड़े स्टेडियम को खुलवाए जाने को लेकर प्रेस को जारी अपने बयानों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा के सुपुत्र अर्पित मेहरोत्रा ने राज्य सरकार से स्टेडियम खोले जाने की अपील की है। बता दें कि अर्पित मेहरोत्रा ने प्रेस को जारी अपने बयानों में कहा है। कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। जिसके चलते देश भर की सभी संस्थाएं तथा उसी समय स्टेडियम भी बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने धीरे धीरे सभी संस्थान और रेस्टोरेंट एवं बाजार खोल दिए गए हैं। तथा जनता सोशल डिस्टेंस और मास्क का भी प्रयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सरकार ने सभी शॉपिंग मॉल वगैरा भी खोल दिए हैं। परंतु बंद पड़ा स्टेडियम राज्य सरकार ने अब तक नहीं खोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अति शीघ्र स्टेडियम खोल देना चाहिए उन्होंने कहा कि स्टेडियम बंद होने से खिलाड़ी तथा अभ्यार्थी अभ्यास भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में ताइक्वांडो जूड़ो बॉक्सिंग रेसलिंग वेटलिफ्टिंग वालीबॉल हॉकी क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन और टेनिस तथा दौड़ आदि खेलों से संबंधित खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास किया करते थे। परंतु स्टेडियम बंद होने के कारण खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। जिसका सीधा प्रभाव होने वाले खेलों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बंद होने से खिलाड़ियों का भविष्य भी अंधकार की ओर जा रहा है। क्योंकि खिलाड़ी अभ्यास ना करने के कारण होने वाले खेलों में प्रतिभाग नहीं कर पाएगे। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील करते हुए कहा कि सरकार अति शीघ्र बंद पड़े स्टेडियम को खुलवाए जिससे कि खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास प्रारंभ कर सकें।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675