Share This Story !
उत्तराखंड में अगली सरकार किसकी होगी उसके लिए एग्जिट पोल लगा हुआ है कृपया समाचार पढ़ने के बाद अपना वोट जरूर डालें हमारा एग्जिट पोल सबसे नीचे है
काशीपुर। 15 फरवरी 2021 लगातार घरेलू गैस सिलेंडर तथा पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने केंद्र कि मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों को ₹50 और महंगा कर उसने गरीब की रसोई से निवाला छीनने का काम किया है। कल तक जो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ₹739. 50 पैसे थे, अब ₹788. 50 पैसे हो गए,ऐसे में सीधे-सीधे आम जनता की रसोई पर डाका डाल अदानी और अंबानी की जेब को भरने का एक और प्रयास इस सरकार के द्वारा किया गया है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि इस सरकार की नाकामी है। विगत दिनों केंद्र सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी ₹190 की बढ़ोतरी की थी और अब सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर में ₹50 की वृद्धि कर कमरतोड़ महंगाई को बढ़ाने का एक और कदम बढ़ाया है।
आखिर केंद्र की मोदी सरकार स्पष्ट करें कि घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल के दामों के लिए प्रति उसकी नीति आखिर क्या है। कांग्रेस प्रदेश सचिव अलका पाल ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कल तक कांग्रेस की यूपीए सरकार को कोसने वाली भाजपा आज पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों पर बढ़ोतरी पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आम जनता के हितों की भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में ₹190 बढ़ाने के बाद अब ₹9 की कमी ऊंट के मुंह में जीरे दिखाने के समान है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अदानी और अंबानी की रिफाइनरीओ को लाभ पहुंचा कर केंद्र की सरकार बंगाल में भाजपा की आर्थिक मदद करना चाहती है। कांग्रेस देश की जनता के सामने मोदी सरकार की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675