Share This Story !

काशीपुर। 21 फरवरी 2021 ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति दूर जाकर गिरी जबकि उनकी मोटरसाइकिल ट्रक के पहिए के नीचे जोड़े में फंस  कर चकनाचूर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर  थाने में खड़ा करा दिया है। आसपास खड़े लोगों के शोर मचाने पर ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद  ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

मौके पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। बता दें कि ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी राजीव कुमार पुत्र ओमपाल सिंह तथा जोगेंद्र साहू पुत्र पुरुषोत्तम साहू निवासी उड़ीसा हाल निवासी ग्राम हरियावाला सिद्धेश्वरी पेपर मिल से अपनी ड्यूटी पूरी करके बाइक से लौट रहे थे। कि जैसे ही वह समय करीब शाम 5:30 बजे बसई चौराहे पर स्थित शहीद सरदार भगत सिंह चौक पर  पहुंच कर रोड की साइड में पीछे बैठे जोगेंद्र साहू को बाइक से उतार रहा था।

कि इतने में  तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 5130 के चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से दूर जाकर गिरी जबकि उनकी बाइक ट्रक के अगले जोड़े में फस  कर बुरी तरह से कुचल गई। गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

आसपास खड़े लोगों के शोर मचाने पर ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर लोगों  की भीड़ का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंचे सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने बाइक को ट्रक के नीचे से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया है। दुर्घटना में जोगेंदर साहू के हल्की चोटें लगी हैं। जबकि बाइक का चालक एक खरोच भी नहीं आई है। बाइक चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने पीछे बैठे जोगेंद्र साहू को उतारने के लिए गाड़ी साइड में लगा रहा था। कितने में ट्रक के चालक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों दूर जाकर गिरे और ट्रक चालक उसकी बाइक को घसीटते हुए ले गया। जिससे उसकी मोटरसाइकिल ट्रक के पहिए में फंस कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *