Share This Story !
काशीपुर। ई रिक्शा चालकों की समस्याओं का तत्काल कराया समाधान बता दें कि आज दोपहर करीब 12:30 बजे ई रिक्शा चालकों ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन पर नाहक परेशान करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली से बड़ी तादाद में ई-रिक्शा चालक मिले थे। समस्या का समाधान कराने का वादा करने के चंद घंटों बाद ही आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने समस्या का समाधान कराने में सफलता हासिल की यह जानकारी देते हुए दीपक बाली ने बताया कि उनके पास ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी तथा चालक अपनी समस्या को लेकर आए थे।
उनकी समस्या के समाधान के संबंध में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार तथा उप जिला अधिकारी गौरव सिंघल से मिलकर समस्या का समाधान कराने को लेकर वार्तालाप हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकारियों ने आश्वासन दिया है इस समस्या का समाधान हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ई रिक्शा यूनियन से ई रिक्शा चालकों के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यालय में व्यवस्था बना दी है। उन्होंने कहा कि जितने भी ड्राइवर हैं। सभी आम आदमी पार्टी कार्यालय मैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप हो गई है अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जब तक ई रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन जाते तब तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675