Share This Story !

जसपुर: 6 March 2021 दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत बनाती नजर आ रही है। आज फिर दर्जनों की तादाद में युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। बता दें कि उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी ग्राम गढ़ी नेगी नवलपुर पहुंचे जहां उनके समक्ष भारी संख्या में युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।इस दौरान आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रदेश सरकार के पेश करें बजट को दिशाहीन और भ्रामक करार दिया।

उन्होंने कहा कि इसमें केवल आंकड़ों की बाजीगरी है।बजट में न तो विकास की कोई सोच है और न ही युवाओं को रोजगार दिलाने की कोई कार्ययोजना बनाई गई है। सरकार ने बजट में केवल अपनी पीठ थपथपाने का काम किया है।उद्योगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बेतहाशा महंगाई हो रही है। महंगाई कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए महंगाई बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई रोड मैप नहीं है बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का चूल्हा तक नहीं जल पा रहा हैं।

उन्होंने बजट को चुनावी बजट और निराशा से भरा हुआ बताया साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में योजनाओं के नाम पर भ्रम जाल रचा गया है। यह बजट जनसामान्य की उम्मीदों को कहीं से भी पूरा नहीं करता उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 4 साल पूरे हो गए परंतु उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार विकास कार्य करने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की नीतियों को भलीभांति पहचान चुकी है।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में फुल बहुमत के साथ आएगी क्योंकि एक आम आदमी पार्टी ही ऐसा विकल्प है। जो उत्तराखंड प्रदेश का विकास दिल्ली की भांति कर सकती है। आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में इसरार अहमद, राजीव कुमार, राजू वीर सिंह, मनीष कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार, सनी कुमार, रंजीश कांत, रविंद्र सिंह, पप्पी, सुनील कुमार ,सतवीर सिंह, भगवान दास, संजय कुमार, देव प्रकाश, किशन कुमार ,अश्विन कुमार, संजय सिंह, हिमांशु ,गौरव कुमार, नीरज कुमार, राहुल सिंह, अरुण कुमार, आकाश कुमार, आदि युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर शादाब कमाल, सलमान गोल्डी ,शाहरुख चौधरी, के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *