Share This Story !
काशीपुर 18 मार्च 2021 नगर निगम में अपने 2 वर्ष 3 माह के कार्यकाल के द्वारा किए गए कार्य ब्यौरा देते देते हुए बताया कि उनके द्वारा तथा नगर निगम बोर्ड के द्वारा क्षेत्र में राज्य वित्त से करीब 294 सड़कों के टेंडर हुए थे। जिनमें से 224 सड़कों का निर्माण किया गया है। और बाकी सड़कों पर कार्य चल रहा है। जानकारी देते हुए महापौर उषा चौधरी ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत 5 पार्को का निर्माण हो चुका है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत 4 पार्क ओर बनाए जाएगे वह हाईटेक पार्क होंगे। उन्होंने बताया कि जो वार्ड नंबर 17 वार्ड नंबर 15 वार्ड नंबर 16 में स्थित है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी चार पार्क बनाए जाएंगे उन्होंने बताया कि नगर में जो ग्रामीण क्षेत्र हैं नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर अलग-अलग हाईटेक शौचालय बनाए जाएंगे जिनको उनके द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। और बहुत जल्द जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।
आवारा कुत्तों के बारे में भी उन्होंने कहा कि कुत्तों के रखरखाव के लिए तथा शहर में स्वच्छता बनी रहे उसके लिए एक अस्पताल का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ कर उस अस्पताल में 3 दिन तक रखा जाएगा और उपचार कराने के बाद उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 2000 आवासों में से 15 सो आवासों को चुना गया है। जिनके लिए जगह भी चिन्हित कर दी गई है और तत्काल कार्य किया जाए जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ अभियान के अंतर्गत 600 शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। जो झोपड़ी जुग्गी मैं लोग रह रहे हैं और जंगल में शौच के लिए जाते हैं। उनके शौचालय बनवा कर दिए जाएंगे जिससे कि जंगल में शौच करने से बचा जा सके। इसके अलावा करीब 5000 लाइटें क्षेत्र में लगवाए जाने की भी उन्होंने बात कही है। नगर में चल रहे 16 जगहों पर अवैध पार्किंग के संबंध में भी उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी पार्किंग चला रहे लोगों को नोटिस दिए गए हैं। और जल्द उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। तो वही हेमपुर इस्माइल में पानी की टंकी जो 2 वर्षों से बंद पड़ी हुई है। इस संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि यह जल संस्थान का काम है उन्होंने बताया कि वह बंद पड़ी टंकी को अति शीघ्र ही अधिकारियों से वार्तालाप कर चालू करवाएंगी जिससे कि क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी 331 नई सड़कों के टेंडर स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड की मीटिंग में यह भी तय किया गया है। कि महाराणा प्रताप चौक पर 60 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा जिसकी स्वीकृति हो गई है। और अति शीघ्र महाराणा प्रताप चौक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की कार्यवाही की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675