Share This Story !
काशीपुर। 18 March 2021 पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने स्मैक लाते दो लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपए की कीमत की स्मैक बरामद कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है बता दें कि क्षेत्र में नशे का कारोबार बड़ी मात्रा में हो रहा है पुलिस आए दिन नशे के कारोबार करने वाले लोगों को जेल भेज रही है परंतु नशे का कारोबार करने वाले लोग बेखौफ होकर नशे का काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुये आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से 115.52 ग्राम स्मैक भी बरामद की है।
जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख बतायी जा रही हैं। घटना का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने करते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पैगा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्कर को 115.52 के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख है पूछताछ में बताया दोनों तस्कर फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश से स्मेक लाकर ठाकुरद्वारा काशीपुर और अलीगंज क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस के द्वारा जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम तसलीम पुत्र मोहिद्दीन निवासी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश तथा फरमान पुत्र कमाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त पंजीकृत कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, संतोष प्रसाद रोड़ियाल, कांस्टेबल कैलाश परिहार, महेंद्र सिंह ,कमल पाल ,कैलाश काला, देवेंद्र मेहरा ,संदीप नेगी ,आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675