Share This Story !
रुद्रपुर । 22 मार्च 2021 रुद्रपुर में वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हुए मुकदमे को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने घोर निंदा करते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने रुद्रपुर में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट एवं वरिष्ठ पत्रकार भरत शाह के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमे की घोर निंदा की है। और प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकारों का दमन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी उनके साथ है और जरूरत पड़ने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पत्रकारों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान न हुआ तो आम आदमी पार्टी पत्रकारों के धरना स्थल पर ही होली बनाएगी।
आप नेता दीपक बाली पत्रकारों के साथ घटित घटना का पता चलते ही जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे और आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एस एस पी कैंप कार्यालय के सामने पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को आप पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन की घोषणा की ।इस अवसर पर श्री बाली ने कहा कि अपने 4 वर्षों के नाकामी भरे कार्यकाल के समाचारों से प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा की प्रदेश सरकार खिशिया गई है और चिढ़ कर पुलिस के द्वारा पत्रकारों का शोषण करने जैसी घृणित मानसिकता पर उतर आई है ।पूर्व मुख्यमंत्री बुजुर्गों महिलाओं और आम जनता को पुलिस से पिटवाते थे।
तो मौजूदा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुलिस ने पत्रकारों पर ही हल्ला बोल दिया है और मीडिया की आवाज दबाने के लिए भरत शाह जैसे वरिष्ठ पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसा दिया है ।श्री शाह और उनके साथ समाचार संकलन करने गए पत्रकार भाइयों का क्या कसूर था कि पुलिस के सामने ही सिडकुल पुलिस चौकी में कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की गई औरपुलिस पत्रकारों की रक्षा तो क्या करती उल्टे पत्रकार भरत शाह को झूठे मुकदमे में फंसा दिया ।श्री बाली ने मांग की कि यह सब पुलिस ने किन असरदार लोगों के इशारे पर किया उन लोगों को जगजाहिर किया जाए और पत्रकारों के साथ जिन लोगों ने मारपीट की उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के दोषी अफसर भी दंडित हो।
उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकारों को सम्मानजनक न्याय नहीं मिलता तब तक आम आदमी पार्टी पत्रकारों के हर संघर्ष में सबसे आगे खड़ी नजर आएगी ! उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मांगों को समय रहते पूरा नही किया गया तो जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी धरना स्थल पर ही होली पर्व मनाएगी। आज के पत्रकारों के धरने पर आप के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला काशीपुर के संगठन मंत्री मयंक शर्मा मनोज कौशिक अर्शदीप सिंह मलकीत सिंह जसपुर के संगठन मंत्री अमिताभ सक्सेना अमित सक्सेना जसपुर से सुबा सिंह आमिर हुसैन अजयवीर अमरदीप बाजपुर रवि कुमार रुद्रपुर सहित जिलेभर से आए ।सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675