Share This Story !
काशीपुर। 25 March 2021 मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में बुधवार सुबह करीब 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सुबह से शाम तक फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। इसके बाद भी देर शाम तक भी आग की लपटें उठती रहींं। फायर कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। परंतु आग बुझाने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे से भी अधिक का समय आग बुझाने में लग चुका है।
गर्मियां शुरू होने के साथ ही नगर में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह करीब 11 बजे अचानक मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल के रॉ-मेटेरियल यार्ड में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट ने गाड़ियां मौके पर भेजीं। बताया जा रहा है कि मौके पर आग की प्रबलता इतनी ज्यादा थी कि एक के बाद एक 11 गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। काशीपुर फायर स्टेशन, जसपुर फायर स्टेशन, सिद्धेश्वरी पेपर मिल की तीन गाडियां, नैनी पेपर मिल समेत कई मिलोंं की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सुबह साढ़े 11 बजे से लेकर शाम करीब सात बजे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन सात घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देर शाम भी गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन इसके बाद भी आग लगातार धधकती रही । मिल के एचआर संजय कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि आग कच्चे माल के यार्ड में लगी है।
यार्ड में इंपोर्टेड और इंडियन दोनों तरह का लगभग 4000 टन कागज था। आग दूसरे यार्ड, भूसी के ढेर और मुख्य मिल में आने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी आकलन नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए एक गार्ड को तैनात किया गया है। गार्ड का कहना है कि आग अंदर से ही भड़क उठी। आशंका है कि गर्मी के भपके के चलते आग लगी होगी। पेपर मिल के प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि आग किस प्रकार लगी उसका उन्हें पता नहीं उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण करीब चार से पांच करोड़ रुपए का नुकसान कंपनी को हो गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675