Share This Story !

काशीपुर। 8 April 2021 भाजपा सरकार के द्वारा किसानों की धान की फसल का भुगतान न किए जाने को लेकर प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा किसान अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचने पर असमंजस की स्थिति में है। किसानों का अभी तक धान का सहकारिता विभाग से पिछला भुगतान नहीं हुआ है। किसान अपना माल देते हुए डरा हुआ है। क्योंकि उसके सामने खाद बीज पानी आदि जैसी चीजों का पैसा देने की समस्या खड़ी होती है। इससे छोटे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उसका पैसा सही समय पर नहीं मिलता ।

श्री चौहान ने कहा कि किसानों का शीघ्र भुगतान किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन बिजली के तारों की चिंगारी से किसानों की सैकड़ों फसल बर्बाद हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसान की जितनी फसल खराब होती है। उसका मुआवजा दिया जाए। श्री चौहान ने कहा किसान के हालात वैसे भी ठीक नहीं हैं। कभी फसल का जलना और कभी पैसा ना मिलना उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। चौहान ने कहा कि सरकार बयानबाजी कर टालमटोल ना करें किसानों को शीघ्र भुगतान करें और जहां फसल आग लगने से खराब हुई है। उसका मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो कांग्रेस आने वाले समय में वृहद आंदोलन करेंगी।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *