Share This Story !
उत्तराखंड 23 मई 2021
जसपुर। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट खड़ा होने पर चिंता जताते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि आज सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सामने वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। कई जिलो के वैक्सीन सेंटरो में वैक्सीन खत्म हो चुकी है। और कुछ जगहों पर एक से दो दिन के लिए ही वैक्सीन बची हुई हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार कोरोना वैक्सीन देने में नाकामयाब साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई वैक्सीन खत्म होने के बाद भी उत्तराखंड को नई खेप नहीं मिली। उन्होंने कहा कि क्या इसीलिए उत्तराखंड की जनता ने केंद्र के साथ ही प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया था। उन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता आज भी डबल इंजन कि सरकार का राग अलापते नहीं थक रहे हैं। क्या वे बताएंगे कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को पर्याप्त मात्र में वैक्सीन क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार वैक्सीन को लेकर पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सामने सही तथ्य रख रही है। उसी तरह उत्तराखंड सरकार भी वैक्सीन को लेकर रोजाना वास्तविक आंकड़े जारी करे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार लोगों की जिंदगी को खतरे में डालना बंद करे और युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाए। उन्होंने मांग की है कि सरकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही 18 से 44 उम्र के लोगों के लिए भी लिए तत्काल वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि उत्तराखंड को जल्द से जल्द पर्याप्त मात्र में वैक्सीन की आपूर्ति की जाए और जनता को कोरोना महामारी से बचाया जाए।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675