Share This Story !

काशीपुर । 25 मई 2021 प्रदेश के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना पीड़ित लोगों तक उपचार संबंधी आवश्यक चीजें और खाद्य पदार्थ पहुंचे इसके निमित्त समाज सेवी संस्था उत्तराखंड महासंघ की ओर से संस्था की सलाहकार समिति के सदस्य एवं समाजसेवी दीपक बाली ने आज अपने आवास से ‘कोविंद संजीवनी सेवा ‘कार्यक्रम के तहत झंडी दिखाकर एक गाड़ी को रवाना किया।समाजसेवी संस्था उत्तराखंड महासंघ द्वारा प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही पर्वतीय क्षेत्रों में यह सेवा शुरू की जा रही है। समाज सेवा के इस नेक काम में संस्था समाजसेवी दीपक बाली को प्रमुख चेहरे के रूप में लेकर चल रही है ।कोरोना महामारी का कहर क्योंकि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी तेजी से फैला है जबकि मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा वहां चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का भयंकर अभाव है ।इस स्थिति को देखते हुए समाजसेवी दीपक बाली ने उत्तराखंड महासंघ परामर्श समिति के सदस्यों के साथ आपातकालीन बैठक कर पर्वतीय क्षेत्रों में भी गाड़ी भेजने का निर्णय लिया ।

इस गाड़ी में सैनिटाइजर ,मास्क ,कोविड-किट ऑक्सीमीटर व अन्य जरूरी सामान है। संस्था पर्वतीय क्षेत्र में उन लोगों को भी चिन्हित करेगी जिनके पास खाद्यान्न की समस्या है और उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह गाड़ी आज अल्मोड़ा की सल्ट विधान सभा क्षेत्र के ग्राम माँनीयगंज ,गुलार,मितकोट ,झिमार,गड़कोट मल्ला ,गड़कोट तल्ला ,पेसिया व नेकना सहित आसपास के ग्रामों में रहेगी और अपने सात दिन के भ्रमण में कुमाऊ के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक जाकर लोगों को राहत प्रदान करेगी ।

संस्था के समन्वयक श्री तेजेश्वर ,कमल जोशी ,दीपक जोशी ,कृष्ण पाल सिंह चौहान वआयुष ने बताया कि यह संस्था पूरे प्रदेश में समाज सेवा के कार्यों को कर रही है । इस संस्था की स्थापना दो हजार अट्ठारह में की गई थी और यह संस्था कर्नाटक मुंबई वउत्तराखंड में लोगों की सेवा कर रही है ।

संस्था से हजारों लोग जुड़े हैं पिछली बार कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था ने लोगों की खूब सेवा की थी ।इस बार भी संस्था बेंगलुरु मुंबई उत्तराखंड में जन सेवा में जुटी है ।श्रीनगर मैं सार्वजनिक किचन चलाई जा रही है और सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है गढ़वाल मंडल में भी गाड़ी भेज कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को कोविड-19 सेबचाव हेतु आवश्यक चीजें वउपचार संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ।आज गाड़ी रवाना करते समय कोर कमेटी के सदस्य
तेजेश्वर ऋषभ शाह निशांत सुरेश सिंह अमन बाली एवं राहुल चौहान के साथ-साथ दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली भी मौजूद थी। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक बाली ने कहा कि यह कार्य केवल समाज सेवा के लिए किया जा रहा है और यह पूरी तरह से राजनीतिक भावनाओं से हटकर है और इसमें राजनीति का कोई संबंध नहीं है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *