Share This Story !
काशीपुर। 6 जून 2021 करोना वायरस महामारी के बीच अच्छा कार्य करने पर स्वास्थ्य कर्मियों तथा डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है। बता दें कि कोरोना काल में अपने जीवन को भी खतरे में डालकर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पित होकर प्रशंसनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स और उनके सहयोगी स्टाफ का सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके कार्य की प्रशंसा की गई। लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में सामाजिक संस्था एच.पी. मेमोरियल समाज कल्याण समिति के तत्वधान में कार्यरत डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ को सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तराखंड ‘श्री पुरस्कार’ से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ ईश्वर के फरिश्ते के रूप में विपरीत परिस्थितियों में जीवन बचाने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। जरूरी है कि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को डॉक्टर और उनके सहयोगी स्टाफ का मनोबल बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पी.के. सिन्हा, डॉ.राजीव चौहान, डॉ.अमरजीत सिंह, हेड नर्स आनंद चौधरी, दिनेश शर्मा आदि का माल्यार्पण एवं वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में पूर्व कोतवाल अरुण कुमार वर्मा, संजय सेठी, रंजना गुप्ता, जितेंद्र सिंह जीतू,रोहित गुप्ता, अमित गांधी आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675