Share This Story !
काशीपुर। 8 जून 2021 सहोता अस्पताल के कर्मचारियों तथा मरीज के तीमारदारों के बीच हुए घमासान झगड़े में वीडियो वायरल के बाद घायल पक्ष द्वारा दी गई पुलिस को शिकायत पर सहोता अस्पताल के नुमाइंदों पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । बता दे कि सहोता अस्पताल के खिलाफ हुए प्रकरण में विवाद मोटरसाइकिल की चोरी को लेकर होता है जिसकी पुलिस चौकी में तहरीर दी जाती है।
और शिकायत कर्ता के वापसी अस्पताल आने पर मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर के सामने खड़ी पाई जाती है। पिटने वाले पक्ष के मुताबिक सहोता अस्पताल में उनके मरीज का इलाज चल रहा था।वहीँ अस्पताल के प्रबंधन ने पीड़ित के खिलाफ अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है।
ऐन वक्त पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सहोता अस्पताल के करीब 5 कर्मचारियों को बर्बरता पूर्वक लाठी-डंडों से पीटने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर अस्पताल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी किस व्यक्ति के द्वारा की गई थी और अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं दिखाना चाह रहा था।
आखिर अस्पताल प्रशासन को सीसीटीवी फोटो दिखाने में आपत्ति क्यों थी क्यों अस्पताल प्रशासन के द्वारा मरीज के परिजनों को बर्बरता पूर्वक पीटा गया यदि समय रहते कोई सज्जन घटना की वीडियो बनाकर वायरल नहीं करता तो धनबल के बूते पर पीड़ितों को ही जेल की हवा खानी पड़ती पुलिस को सच्चाई का पता लगते ही पुलिस ने वीडियो के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। अभी वायरल वीडियो के जरिए और भी दबंगई करने वाले लोगों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। बर्बरता पूर्वक मारपीट के वायरल हुए वीडियो को पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने भी वायरल वीडियो शर्मनाक बताया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर ही अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ दी गई तहरीर पर कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि सहोता अस्पताल कर्मचारी के द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675