Share This Story !
काशीपुर। 8 June 2021 प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को छोटे व्यापारियों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जो काफी लंबे समय से आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार को कर्फ्यू के बारे में अच्छी तरह विचार करके कदम उठाने कि मांग कि है। पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि सरकार से जन सामान्य स्वास्थ्य के साथ व्यापारियों की ओर ध्यान देने की मांग की है।
कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एहतियात जरूरी है। लेकिन व्यापारियों की परेशानी को समझने की जरूरत भी है। लगातार बाजार बंद रखना भी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कहा व्यापारी कभी भी सरकार का विरोध नहीं करना चाहते बल्कि वह सरकार का सहयोग कर राजस्व बढ़ाते हैं, पिछले 40 दिन से 90 फ़ीसदी प्रतिष्ठान बंद हैं। छोटे व्यापारियों पर रोजी-रोटी का संकट व्याप्त है, रोज कमाने खाने वाले के साथ परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी रहती है। चौहान ने कहा व्यापारी यदि अपनी समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर आएंगे तो कांग्रेस हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675