Share This Story !
काशीपुर । 9 जून 2021 नगर निगम की मेयर से अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने 2% दाखिल खारिज शुल्क समाप्ति करने पर संस्तुति क्यों नहीं सवाल उठाते हुए कहा कि जब नगर निगम की मेयर काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी लेटर पैड पर समर्थन करने को लेकर उन पर सवाल खड़े किए हैं साथ ही उन्होंने भाजपा सांसद अजय भट्ट पर भी तंज कसे हैं। बता दें कि आज लोकसभा सांसद अजय भट्ट काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में निरीक्षण के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने
काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाने की बात कही थी। सांसद अजय भट्ट के बयान पर तंज कसते हुए दीपक वाली ने कहा कि 13 वर्ष पूर्व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करते हुए यही बात कही थी कि इस चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाया जायेगा। लेकिन हास्यास्पद बात यह है कि 13 साल बाद फिर वही बात भाजपा सांसद दोहरा रहे हैं। 13 साल पुराना वादा जो पूरा नहीं कर पाये अब फिर जनता को वादों के जाल में उलझा रहे हैं। तो वहीं उन्होंने
नगर निगम की मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी पर भी आरोप लगाते हुए उनसे अपील की है कि जब वह काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सरकारी लेटर पैड पर समर्थन करने का पत्र लिख सकती हैं। दीपक बाली ने मेयर से सवाल किया कि नगर निगम में दो प्रतिशत दाखिल खारिज का शुल्क माफ करने का पत्र भी मेयर द्वारा लिखा जा सकता था लेकिन आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम की बोर्ड बैठक में यह शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है लेकिन मेयर के मुताबिक यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है तो मुख्यमंत्री को सरकारी लेटर पैड पर दो प्रतिशत शुल्क समाप्त करने के संस्तुति पत्र ही भेज दीजिए। उन्होंने कहा कि यदि मेयर ऐसा करती हैं तो वह उनके आभारी रहेंगे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675