N6

Share This Story !

काशीपुर। 9 June 2021 नैनीताल लोकसभा सांसद पहुंचे राजकीय चिकित्सालय जहां पर उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने  राजकीय चिकित्सालय को एक आदर्श चिकित्सालय बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने डाक्टरों को आवश्यक उपकरणों के साथ एलटी भट्ट राजकीय चिकित्सालय को आसपास के लिये एक उदाहरण के तौर पर कहां जाएगा।

इसके लिए भाजपा सरकार  प्रयासरत है। बता दें कि नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट निर्धारित कार्यक्रम के तहत लक्ष्मण दत्त भट्ट  राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा की कोरोना संकटकाल को हम  एक अवसर की तरह ले रहे हैं। और जो भी कमियां हैं।

उन्हें पूरा किया जायेगा उन्होंने कहा कि लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय को एक आदर्श चिकित्सालय बनाया जाएगा आने वाले समय में लोग चिकित्सालय का उदाहरण दिया करेंगे। आक्सीजन प्लांट डीआरडीओ द्वारा स्थापित किया जा रहा है। सांसद भट्ट ने राजकीय चिकित्सालय में बन रहे 500 लीटर के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कोविड सेंटर, अग्रवाल सभा व रामनगर रोड पर जीना जमाटो में बने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।

बड़ी हैरत की बात है कि 13 वर्ष पूर्व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रामा सेंटर का शुभारंभ करते हुए यही बात कही थी कि इस चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय बनाया जायेगा। लेकिन हास्यास्पद बात यह है  कि 13 साल बाद फिर वही बात भाजपा सांसद ने दोहरायी 13 साल पुराना वादा जो पूरा नहीं कर पाए अब देखते हैं।कि लोकसभा सांसद कब तक राजकीय चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय वनवा पाएंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता , शिव अरोरा, गुरविंदर सिंह चंडोक, प्रशांत पंडित इत्यादि थे।

LD Bhatt Government Hospital will be made a model hospital with necessary equipment: Ajay Bhatt

Kashipur. 9 June 2021 Nainital Lok Sabha MP reached the Government Hospital, where he made a surprise inspection of the hospital, during which he talked about making the Government Hospital an ideal hospital. At the same time, where will the doctors go to the LT Bhatt Government Hospital with the necessary equipment as an example for the surroundings.

The BJP government is trying for this. Let us inform that Nainital Lok Sabha MP Ajay Bhatt reached Laxman Dutt Bhatt Government Hospital as per the scheduled program where he made a surprise inspection of the hospital. During this, MP Ajay Bhatt said that we are taking the Corona crisis as an opportunity. And whatever the drawbacks.

They will be fulfilled. He said that Laxman Dutt Bhatt Government Hospital would be made a model hospital, in the coming times people would give the example of a hospital. The oxygen plant is being set up by DRDO. MP Bhatt inspected the 500 liter oxygen plant being built in the government hospital. After this, he also inspected the vaccination center built at Kovid Center, Agrawal Sabha and Jeena Jamato on Ramnagar Road.

It is a matter of great surprise that 13 years ago, the then Health Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank, while inaugurating the Trauma Center, had said the same thing that this hospital would be made a model hospital. But the funny thing is that after 13 years, BJP MP repeated the same thing again, 13 years old promise which could not be fulfilled, now let’s see how long the Lok Sabha MP will be able to get the government hospital to be converted into a model hospital, only time will tell.

Regional MLA Harbhajan Singh Cheema, Mayor Usha Chaudhary, Ram Mehrotra, Ashish Gupta, Shiv Arora, Gurvinder Singh Chandok, Prashant Pandit etc.

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *