Share This Story !
हल्द्वानी 14 जून 2021: उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश सोमवार को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गईं और इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले सोमवार की सुबह आज दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया।
बता दें कि विधानसभा में विपक्ष की नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश का रविवार को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 80 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आई थी और वह उत्तराखंड सदन में ठहरी हुई थीं। रविवार को देर रात करीब 9.15 बजे उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर पहुंच गया था।
इंदिरा का पार्थिव शरीर उनके आवास से सोमवार सुबह नौ बजे स्वराज आश्रम लाकर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया इसके बाद सुबह 10: 56 बजे स्व. इंदिरा हृदयेश की अंतिम यात्रा शुरू हो गई। अंतिम दर्शनों को खासी भीड़ उमड़ी।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
तो वही उत्तराखंड कांग्रेस की आयरन लेडी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश जी की अंतिम यात्रा में देश प्रदेशभर से कांग्रेस बीजेपी और अन्य दलों के नेता शामिल हुए काशीपुर से एडवोकेट संदीप सहगल श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी , मंसुर अली मंसूरी और जिला पंचायत सदस्य याकुव अली जिला पंचायत सदस्य एंव मनोज शर्मा गुडडू आदि ने पहुंचकर दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश जी को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम प्रणाम किया और कहां जिस प्रकार कांग्रेस को इंदिरा हृदयेश जी ने मजबूत करने में अपना योगदान दिया वह भुलाया नहीं जा सकता हम सब ने कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ खो दिया
चित्रशिलाघाट रानीबाग में पूरे राजकीय सम्मान के उनका अंतिम संस्कार किया गया
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675