Share This Story !
काशीपुर । 16 जून 2021 इश्क दीवाना होता है यह तो सुना था पर इश्क में कोई इतना दीवाना हो जाता है यह आज देखने को भी मिला जहां एक विवाहिता महिला ने अपने प्रेमी जेठ के लड़के के साथ प्रेम संबंध बना लिए और प्रेम में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने रीति रिवाज समाज की कोई चिंता ना करते हुए इश्क परवान चढ़ाने में जुट गई। बता दें कि यह महिला मृतक के छोटे भाई की पत्नी थी जिसे अपने तेरे जेठ के बेटे मनजीत सिंह से मोहब्बत हो गई थी दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने को तैयार हो गए यहां तक की इश्क पागलपन इस कदर चल गया किस जगह जेठ चंद्रपाल की ही भतीजे के हाथ हत्या करा दी। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला का है। सविता देवी पत्नी राम पाल सिंह तथा मनजीत पुत्र कर्ण सिंह जो कि रिश्ते में सविता देवी के पति रामपाल का भतीजा लगता है उससे मोहब्बत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपाल सिंह ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था जिस पर परिवार में लड़ाई झगड़े भी हुए थे और सविता देवी के साथ परिजनों ने तथा उसके पति ने मारपीट भी की थी जिससे सविता अपने चंद्रपाल सिंह से नफरत करने लगी थी हम आपको आज इस प्रेम कहानी के बारे में पूरा विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं बता दें कि
पुलिस ने बीते रोज हुई हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईट पत्थर को भी बरामद कर लिया है। बता दें कि मृतक के पुत्र सचिन ने अपनी चाची तथा चचेरे भाई पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की थी। कुंडा थाना में अपनी चाची सविता देवी पत्नी राम पाल सिंह निवासी टीला तथा अपने चचेरे भाई मनजीत सिंह पुत्र कर्ण सिंह निवासी टीला पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की थी ।घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने करते हुए बताया कि सविता देवी मनजीत सिंह 3 वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था इस दौरान चंद्रपाल सिंह ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था जिसको उसके घर में कई बार लड़ाई झगड़े हुए थे उन्होंने बताया कि मनजीत सिंह 14 जून को शाम 6:00 बजे कात्यानी पेपर मिल में मजदूरी के लिए गया था रात को करीब 9:30 बजे पेपर मिल में कच्चा माल उपलब्ध ना होने के कारण काम बंद हुआ तब मनजीत सिंह के दिमाग में सविता द्वारा कही गई बात चल रही थी जब मनजीत ने देखा कि कात्यानी पेपर मिल में कैमरे नहीं है।तब वह रात्रि 10:00 बजे सिफ्ट के साथ चकमा देकर बाहर निकल गया और पैदल पैदल हाईवे पुल पार करते हुए कुंडा गांव पहुंचकर अंदर-अंदर चलकर गड़ीनेगी रोड पर निकल कर अपने गांव टीला पहुंचा और पीछे पीछे पीछे कच्चे रास्तों से निकालकर चंद्रपाल के घेर के पीछे पहुंचा तो चंद्रपाल जागा हुआ था। उन्होंने बताया कि मनजीत सिंह ने चंद्रपाल के सोने का इंतजार किया और उसके उपरांत चंद्रपाल के सोने पर साइड की दीवार से कूदकर दीवार के ईटे से चंद्रपाल के सिर पर दोनों हाथों से तीन चार प्रहार कर दिये जिससे चंद्रपाल लहूलुहान हो गया और मनजीत की बाई हाथ की उंगली में भी चोट लग गई।
चंद्रपाल को मृत समझकर मनजीत ने तेजी से पीछे श्मशान घाट वाले रास्ते पर चलते हुए अपने कपड़े तथा कत्ल में प्रयुक्त ईट को छुपाकर कच्ची नहर के रास्ते हाईवे पार करते हुए लालपुर चौक में होते हुए वापस कात्यानी पेपर मिल की दीवार फांद कर पेपर मिल के अंदर पहुंच गया। मनजीत द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि कात्यानी पेपर मिल में सीसीटीवी कैमरे ना होने के कारण मेरे जाने के बारे में पता नहीं चलेगा क्योंकि आने ओर जाने की एंट्री गेट पर दर्ज होती है। और पुलिस मुझे नहीं पकड़ सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आरोपी सविता देवी तथा मनजीत सिंह मुरादाबाद भाग गए थे। मुरादाबाद से घर आते समय सविता ने मनजीत सिंह से बोला था कि मैंने तुम्हारे कारण सब कुछ छोड़ दिया है।और रोज पिटाई भी खाती हूं गाली गलौज भी सुनती हूं यह सब कब तक चलेगा तुमने मेरे लिए कुछ नहीं किया तो मंजीत ने कहा क्या करना है तब सविता ने कहा कि वादा करो कि मेरी बेज्जती के बदले परिवार के मुखिया चंद्रपाल सिंह को अपने रास्ते से हटा दोगे और यह बात मनजीत सिंह द्वारा स्वीकार कर ली गई। और दोनों घर वापस आ गए जिसके बाद मनजीत सिंह ने घटना को अंजाम दिया खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी अरविंद चौधरी उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार विनय मित्तल महेश चंद्र कांस्टेबल नीरज बिष्ट नरेश चौहान देवेंद्र बिष्ट सुमित पवार हरीश कुमार अमित कुमार लोकेश देवी ललित चौधरी सतीश बाबू संजय कालाकोटी सत्य वर्धन आदि पुलिसकर्मी टीम में शामिल थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 25 सो रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675