Share This Story !

काशीपुर । 23 जून 2021 आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के मामले में आप नेता दीपक बाली को राजनैतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है। क्षेत्र की जनता मान रही हैं। कि टचिंग ग्राउंड की आड में खनन का खेल खेले जाने का मामला उजागर करने के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता दीपक वाली की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए विरोधी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। जिससे कि सामने आ रहे दीपक वाली की छवि धूमिल कर आसानी से शिकस्त दे सकते हैं। उधर आप नेता दीपक बाली ने साफ कहा है कि उन्होंने 50 करोड़ के खनन घोटाले का मामला जगजाहिर किया है। तो इसे वह पूरी तरह पर्दाफाश करने तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। यही कारण है कि विरोधियों में खलबली मची है और इसी कारण लगता है कलई खुलने के डर से विरोधी घबरा गए हैं।विरोधियों को डर है कि यदि उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया तो इस बार उनकी सत्ता की कुर्सी जाने का खतरा हैं।

इस गंभीर प्रकरण की कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।वहीं आप नेता के खिलाफ की गई शर्मनाक साजिश को लेकर शहर के प्रति रचनात्मक सोच रखने वाले लोगों में रोष है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कई दिन पूर्व आप नेता दीपक बाली ने कुंडेश्वरी के महादेव नगर में टचिंग ग्राउंड के नाम पर खेले जा रहे 50 करोड़ के खेल के मामले को सार्वजनिक किया था। उन्होंने इस मामले में महापौर को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे उठाए गए सवालों का जवाब मांगा था। उसी के बाद से दीपक बाली की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए कतिपय लोगों द्वारा षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इस मामले में दीपक बाली ने महापौर को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि मेरे द्वारा लगाए गए आरोप फर्जी हैं तो मेयर साहिबा को मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा कर देना चाहिए ।50 करोड़ का गड़बड़ घोटाला उजागर करने के बाद आम आदमी पार्टी के जनप्रिय नेता दीपक बाली को पूर्व खनन कारोबारी समेत तमाम अनर्गल बातों से नवाजा गया। सूत्रों की माने तो तेजी से उभरते आप नेता दीपक बाली की कम समय में अधिक ख्याति अर्जित करने से दूसरे सियासी दलों में खलबली है। खासकर भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है। समीकरण जिस तरह से बन रहे हैं इस लिहाज से देखा जाए तो 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भाजपा के गढ़ में सेंधमारी करने की स्थिति में है। इन तमाम बातों को यदि मद्देनजर करें तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आप नेता को नीचा दिखाने के लिए उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए कुत्सित षडयंत्र के तहत 50 करोड़ के खनन के खेल में पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे लोगों के इशारे पर यह सारा खेल खेला जा रहा है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आप नेता दीपक बाली ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के बाद इसी आईडी से महिलाओं के कुछ अश्लील फोटो डाले गए। आईडी बनाने वाले ने हीं बाद में इन फोटो को खुद लाइक किया ताकि जनप्रिय नेता की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा सके। इसके अलावा आप नेता ने दिए शिकायती पत्र में यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर विधानसभा क्लब के नाम से संचालित एक ग्रुप में उनके लिए कतिपय लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई। इस मामले में आप नेता दीपक बाली ने कहा कि सांच को आंच नहीं विरोधी चाहे जितने आरोप लगा ले लेकिन कहने और करने में जमीन आसमान का फर्क होता है। वह क्या हैं और समाज के लिए क्या कर रहे हैं क्षेत्र की जनता बखूबी जानती है और परदे के पीछे से खेल खेल रहे लोगों को भली-भांति जानती है। साथ ही जनता यह भी समझ रही है कि काशीपुर के अवरुद्ध पड़े विकास को केवल दीपक बाली ही आगे बढ़ा सकते हैं इसलिए जो लोग उनका राजनीतिक विरोध कर रहे हैं वे नहीं चाहते कि काशीपुर का विकास आगे बढ़े और काम की राजनीति के चलते काशीपुर अपनी पुरानी पहचान कायम कर सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है मामले में पुलिस ने तहरीर देने के बाद अभी कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया है। तो वही कोतवाल गोविंद बल्लभ जोशी से फोन पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी का यूआरएल नंबर डालने के बाद जिस व्यक्ति के द्वारा फर्जी आईडी बनाई गई है वह पकड़ में आ जाएगा उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद ही फर्जी आईडी बनाने वाले व्यक्ति का पता लग सकेगा।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *