Share This Story !

काशीपुर। 26 जून 2021 करोना वायरस महामारी के बीच जनता के बीच रहकर सेवा भाव के साथ अच्छा कार्य करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने रोहित चौधरी पुत्र अहमद हसन निवासी इस्लाम नगर थाना कुण्डा को सम्मानित किया है बता दें कि रोहित चौधरी पिछले कई वर्षों से क्षेत्रों में समाजिक कार्यकर्ता के रूप में निःस्वार्थ कार्य कर रहे हैं। उत्तरखण्ड के 13 जिलों में पुलिस द्वारा जो कार्य किये जाते हैं। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान भिक्षा से शिक्षा में भी रोहित चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर असहाय और गरीब परिवार के उन बच्चों को खोजा जो गरीबी के कारण स्कूल नहीं जाते थे उन बच्चों की खोज में भी रोहित चौधरी की अहम भूमिका रही है। करोना वायरस काल में भी रोहित चौधरी बराबर जन सेवा में लगे रहे हैं।

रोहित चौधरी के कार्यों से प्रसन्न होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने रोहित चौधरी को करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।रोहित चौधरी ने करोना कॉल में एसपीओ रहते हुए पुलिस प्रशासन के साथ निस्वार्थ लगे रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जगह-जगह मास्क बांटने / राशन बांटने व लोगों को कोरोना के बचाव के लिए जागरूक करने व क्षेत्रवासियों को पुलिस की महत्वता समझाने का कार्य भी किया जा रहा है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *