Share This Story !
काशीपुर। 28 जून 2021 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी की टीम ने एक नेश के कारोबारी को गिरफ्तार कर उससे 54 ग्राम स्मैक व हजारों की नकदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं मंे चालान कर न्यायालय में पेश किया है।एसओजी/एडीटीएफ द्वारा थाना आईटीआई के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल को 54 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 47 हजार 700 रूपये की नकदी समेत एक इलैक्ट्राॅनिक कांटा भी बरामद किया है।
इस दौरान आरोपी का मामा मोहल्ला महेशपुरा निवासी रवि पाल पुत्र राजकुमार मौके का फायदा उठा फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी सचिन पाल ने बताया कि वह व उसके मामा स्मैक को उत्तर प्रदेश के बरेली फतेहगंज पश्चिमी निवासी वसीम जिम वाला से खरीद लाये थे। आरोपी ने स्मैक को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचना भी कबूल किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन पाल व उसका मामा रवि पाल पूर्व में भी मादक पदार्थाें की तस्करी करने के जुर्म में जेल जा चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। टीम में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, एसओजी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, कांस्टेबल राजेंद्र कश्यप, विनय कुमार, दीपक, जरनैल सिंह, कैलाश तोमक्याल, गिरीश कांडपाल, मुकेश कुमार रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675