Share This Story !

काशीपुर । 9 जुलाई 2021 देवभूमि की भाजपा सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सीख ले रही है। जिस तरह से दिल्ली में बिजली मुफ्त दी जा रही है उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सरकार को बिजली मुफ्त देने की घोषणा करनी पड़ रही है जबकि पूर्व में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दिल्ली में मुफ्त बिजली देने की आलोचना करती थी। रामनगर में आयोजित आम आदमी पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल आज यहां पार्टी कार्यालय पर अल्प समय के लिए रुके और उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के साथ आज काशीपुर में पार्टी कार्यालय के बाहर ही पत्रकारों से वार्ता में यह बात कही। जैसे ही रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर रूके तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान पत्रकारों ने कार्यालय के बाहर ही उनसे वार्ता की।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा अब परिवर्तन चाहता है। कांग्रेस और भाजपा की नीतियां दिल्ली से तय होती है। इसीलिए बार बार मुख्यमंत्री बदले जाते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री बदलने के बजाय यहाँ की बदहाल व्यवस्था बदलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि जब वह देहरादून से आज सुबह रामनगर के लिए चले तो रास्ते में सड़कों पर गढडे देखकर उन्हें लगा कि इस सरकार को उन गड्ढों में पानी भरवाकर मछली पालन का एक रोजगार शुरू कर देना चाहिए। कर्नल अजय कोठियाल ने एक सवाल के जबाब में कहा कि उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री का बिजली मुफ्त देने का बयान भी भ्रामक है। सौ यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त देने की योजना का खाका उन्हीं अधिकारियों से तैयार कराया जा रहा है जिन्होंने राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का प्लान बनाया। ऐसे में राज्य सरकार की यह घोषणा भ्रांतियां पैदा करती है। अभी तो यह भी पता नहीं कि मुफ्त बिजली की यह घोषणा एक माह के बिल के लिए है या दो माह के लिए। इस प्लान के लिए खाली बोलने से कुछ नहीं होगा बल्कि एक ठोस योजना होनी चाहिए अगर इस मामले में आम आदमी पार्टी से मदद मांगी जायेगी तो हम तैयार है। 

कर्नल अजय कोठियाल ने केजरीवाल के उत्तराखंड के प्रस्तावित दौरे के बारे में कहा कि वह राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और उत्तराखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा भी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल आम आदमी पार्टी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेगी। राज्य की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का यह बड़ा प्रदर्शन है।कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि न तो कांग्रेस और न भाजपा का स्थानीय स्तर पर कोई मजबूत संगठन है। भाजपा को बार बार मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत पड़ती है और कांग्रेस अपने नेतृत्व को लेकर ही कोई फैसला नहीं कर पा रही है। ऐसे में जनता आम आदमी पार्टी को देख रही है। दिल्‍ली में जिस तरह से दो बार आम आदमी पार्टी ने भाजपा कांग्रेस को दरकिनार कर अपनी सरकार बनायी उससे उत्तराखंड की जनता प्रभावित है। आने वाला समय उत्तराखंड में केजरीवाल मॉडल का है।

एक सवाल के जबाब में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बारे में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि वह युवा और दबंग नेता हैं। शायद अब भाजपा को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की जरूरत न पड़े। इससे पूर्व कर्नल अजय कोठियाल का यहां आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचने पर फूल मालाओं और नारों के साथ स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी जिला अध्यक्ष मुकेश चावला प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट युवा विंग के महानगर अध्यक्ष आनंद मोहन दीक्षित महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा खोखर पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा अमन बाली हर्ष बाली अमित रस्तोगी एडवोकेट महेंद्र सिंह अमित सक्सेना अजयवीर राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट सुधीर कुमार नवनीत मणि त्रिपाठी जहूर खान पवित्र शर्मा आमिर हुसैन रईस परवाना विनोद नेगी अजय शर्मा प्रभा तिवारी कुलवंत कौर रजनी ठाकुर मनजीत सिंह रजनी पाल रवि शंकर डॉ रवि शर्मा आरेंद्र वर्मा लकी माहेश्वरी सहितआम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *