Share This Story !
देहरादून। 10 जुलाई 2021 उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली हर माह फ्री उपलब्ध कराएं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में कम से कम 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली रविंद्र जुगरान, तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ता दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए जहां से रैली की शक्ल में कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
पहले से मौजूद पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया, जहां कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच खूब नोकझोंक हुई। इसके बाद कार्यकर्त्ता सड़क पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा, कि इस प्रदेश में बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में केवल लूट और भ्रष्टाचार किया है। और अब मुफ्त बिजली के मुद्दे पर साफ हो गया है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि फ्री बिजली देने की बात करने वाली बीजेपी सिर्फ चुनावी जुमला बोल रही है है। यदि उसे फ्री बिजली देनी ही है तो फिर दिल्ली की तरह दे क्योंकि वहां की सरकार तो बिजली खरीदकर फ्री में दे रही है जबकि उत्तराखंड तो खुद ऊर्जा प्रदेश है। 100 यूनिट फ्री बिजली केवल चुनावी जुमला है। उन्होंने कहा, हमें लगता है यह घोषणा चुनावों तक जुमले की तरह रहेगी और जनता को मूर्ख बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की नीतियों से डरकर भाजपा सरकार बिजली फ्री देने का कोरा ड्रामा कर रही है ।
उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री घोषणा करते है कि100 यूनिट बिजली फ्री देंगे, लेकिन 24 घंटे के अंदर सीएम कहते हैं किअभी कोई प्रस्ताव नहीं आया, जब आएगा तब देखेंगे । इस टालमटोल रवैये से ये साफ हो गया है कि बीजेपी आगामी चुनावों को देखते हुए केवल झूठ का सहारा ले रही है और हकीकत में वह उत्तराखंड की जनता को कुछ देना ही नहीं चाहती। पिछले 20 वर्षों का इतिहास इसका गवाह है ।
दीपक बाली ने आज गिरफ्तार होते समय पत्रकारों से कहा कि एक बार वें तब गिरफ्तार हुए थे जब राज्य निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे थे मगर उस समय गर्व था कि हम प्रदेश के निर्माण के लिए गिरफ्तारी दे रहे हैं लेकिन आज गिरफ्तारी देते समय दर्द हो रहा है क्योंकि वह उत्तराखंड नहीं बना जैसा हम चाहते थे। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली फ्री होनी चाहिए और यहां 300 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलनी चाहिए। आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा, प्रदेश के पहले ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का मुफ्त बिजली को लेकर भ्रामक बयान देना जनता के साथ धोखा है।
तो वही आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहां कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले साडे 4 वर्षों में उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। भाजपा ने साडे 4 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। विकास कार्य जीरो है उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा हवा हवाई है। मात्र चुनावी वादा है उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार को उत्तराखंड की जनता को बिजली फ्री देनी ही है।
तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार जिस प्रकार से हर माह 300 यूनिट बिजली दिल्ली वासियों को दे रही है। उसी प्रकार से उत्तराखंड सरकार भी उत्तराखंड की जनता को बिजली फ्री उपलब्ध कराएं। गिरफ्तारी देने वालों में कर्नल अजय कोठियाल, दीपक बाली, रविंदर जुगरान, मुकेश चावला, अभिताभ सक्सेना, मयंक शर्मा, डॉक्टर यूनुस चौधरी, अमित सक्सेना, इनके अलावा सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675