Share This Story !
देहरादून। 13 जुलाई 2021 आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के नए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा कर उन समस्याओं के शीघ्र समाधान की पुरजोर मांग की ।मुख्यमंत्री श्री धामी ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया है। श्री बाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आगमन पर उनके स्वागत हेतु देहरादून गए हुए थे ।पार्टी के कार्यों से निपटने के बाद श्री बाली ने प्रदेश के नए और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देने के साथ ही काशीपुर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की ।श्री बाली ने ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सर्विस रोड न बनने ,बिजली की अघोषित कटौती तथा विद्युत लाइनों पर ओवरलोड हो जाने से बार-बार विद्युत लाइनों मैं हो रही ट्रिपिगं के चलते बिजली भाग जाने एवं विद्युत वोल्टेज सही नआने से उपभोक्ताओं को हो रही भारी परेशानियों से अवगत कराया ।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाइन के डबल फेस हो जाने से लोगों के महंगे उपकरण फूंक रहे हैं उधर लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और ऊपर से विद्युत विभाग बिल न जमा कर पाने वाले लोगों के कनेक्शन काट रहा है। इस भीषण गर्मी में गरीब जनता क्या करें ?अतः विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वह लॉकडाउन झेलकर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं लोगों के इस भयंकर गर्मी में विद्युत कनेक्शन ना काटे । अघोषित विद्युत कटौती एवं कम वोल्टेज आने से किसानों को भी धान की फसल लगाने में बेहद परेशानियां हो रही है औरउन्हें महंगा डीजल खरीद कर इंजनों के द्वारा नलकूप चलाकर खेतों में पानी देना पड़ रहा है ।श्रीबाली ने मुख्यमंत्री को काशीपुर क्षेत्र की चिकित्सा शिक्षा एवं काशीपुर शहर एवं क्षेत्र की बदहाल सड़कों तथा सफाई व्यवस्था के बुरे हाल से भी अवगत कराया। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के बारे में भी उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की ।श्रीबाली ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात काफी सफल रही और मुख्यमंत्री जी ने उनकी बातों को काफी गंभीरता से सुना और शीघ्र ही जनसमस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675