Share This Story !
दिल्ली के डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाएगी निशुल्क शुगर की जांच : मुमताज हुसैन मंसूरी
काशीपुर रामलीला ग्राउंड में निशुल्क शुगर जांच कैंप स्व रमेश चंद्र (चाँदी) जी की स्मृति में रॉकी टेंट एंड कैटर्स के स्वामी रॉकी अरोरा द्वारा काशीपुर तथा आसपास के लोगों के लिए दिल्ली के डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क शुगर की जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। 11 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला में लगने वाले शिविर में आने वाले सभी मरीजों की निशुल्क शुगर की जांच दिल्ली से आए हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाएगी। सहयोगी संस्था के रूप में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के सदस्य सहयोग करेंगे।
क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज हुसैन मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। मुमताज हुसैन मंसूरी ने रोकी अरोरा (रॉकी टेंट हाउस एन्ड कैटर्स) की इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि से क्षेत्र की जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675