Share This Story !
काशीपुर। 23 जुलाई 2021 आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस दौरान कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश खरोश देखने को मिला। आपको बता दें कि उत्तराखंड नव निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने आज यहां रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं के सवालों का जवाब दिया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी यदि उत्तराखंड की सत्ता में आई तो वह इस प्रदेश का नव निर्माण करेगी।
क्योंकि युवा शक्ति की जागरूकता एवं सहयोग के बगैर यह कार्य असंभव है इसलिए वे युवाओं के विचार जानने और युवा कैसा उत्तराखंड चाहते हैं इस पर वार्ता हेतु इस कार्यक्रम में आए हैं ।श्री कोठियाल ने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड निर्माण के लिए आंदोलन किया गया था वें सपने तो पूरे हुए ही नही। आंदोलन के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड तो बना हो नहीऔर न ही यहां की जनता के सपनो का।जिन राष्ट्रीय दलों को यहां की जनता ने सत्ता सौंपी उन्होंने सत्ता का सुख तो बहुत भोगा मगर प्रदेश के नव निर्माण का कार्य करना वह भूल ही गए ।अगर वह सत्ता सुख भोगने के बजाय इस नवोदित प्रदेश को सजाने संवारने का काम करते तो आज उत्तराखंड उस दुर्गति का शिकार ना होता जिसका आज वह है ।
अब समय आ गया है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़ी हो और प्रदेश के नव निर्माण का हिस्सा बने ।अच्छी सड़कें हो अच्छी शिक्षण संस्थाएं हो बेहतर चिकित्सा सुविधा हों और प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों तक भी विकास की किरण पहुंचे ।प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूख और इलाज के अभाव में दम न तोडे । प्रसव से तड़पती हमारी मां बहनों को बेहतर चिकित्सालय मिले ।प्रदेश से होता पलायन रुके यही संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आई है। अब जनता को उन राजनीतिक दलों के बहकावे में कतई नहीं आना चाहिए जिन्होंने उत्तराखंड का सत्ता सुख तो भोगा मगर विकास के नाम पर किया कुछ नहीं।
युवा संवाद कार्यक्रम में अनेक युवाओं ने श्री कोठियाल से सवाल पूछे जिनका उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया और अपने जीवन के संघर्षों सहित की गई सेवा का भी विस्तार से उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता की लालसा नहीं बल्कि प्रदेश का नव निर्माण होना चाहिए इसके प्रति लगाव है ।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर में पधारने पर श्री कोढियाल का जोरदार स्वागत किया और कहा कि अब जनता खुद तय करेगी की कर्नल अजय कोठियाल जैसा व्यक्ति उत्तराखंड का मुख्यमंत्री होना चाहिए या नहीं । उनका जीवन सेवा समर्पण और कुर्बानियों से भरा है।
आज के इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अमन वाली प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जिला संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक उपाध्यक्ष साधु सिंह महिला मोर्चा विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्ष ममता शर्मा उर्वशी बाली अजय अग्रवाल शिशुपाल सिंह रावत सूबा सिंह संजीव शर्मा मनोरथ लखचोरा रघुनाथ अरोरा डॉक्टर यूनुस चौधरी डॉ विजय शर्मा भूतेश्वरी देवी संजय पांचाल आमिर हुसैन युवा महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित सेवानिवृत्त कैप्टन बचन सिंह नेगी विनोद सिंह नेगी पीतांबर दत्त जोशी अरुण कुमार आनंद कुमार पाल आयुष मेहरोत्रा गौरव पाल सुशील कुमार सक्सेना अरविंद शर्मा दीन दयाल सिंह डीएस रावत मदन मोहन पंत हरदयाल सिंह खेड़ा गुरजीत सिंह इंद्रजीत सिंह बंटी दीपक कुमार रजनी पाल गीता पांडे हेमा पंत लक्की माहेश्वरी गौरव दहिया सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शशांक भट्ट ने किया
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675