Share This Story !
काशीपुर। 3 अगस्त 2021 पुलिस ने 6 दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान दो लैपटॉप,दो एलसीडी,एक सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर घटना में इस्तेमाल स्कूटी सहित अन्य चौरी किए गए सामान को बरामद किया है। ज्ञात रहे कि बीती 26 जुलाई2021 से 28 जुलाई2021 के बीच अज्ञात चोरों ने घर के ताले चटका कर चोरी कर फरार हो गए थे। टांडा चौकी क्षेत्र के आवास विकास निवासी शंकरलाल पुत्र टीकाराम के घर हुई चौरी के खुलासा को एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा काशीपुर पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कौडे ने बताया कि पुलिस ने नगर क्षेत्र में लगे करीब 100 से 150 सी सी टीवी कैमरा को खंगाला सीसीटीवी फोटोस खंगालने के उपरांत स्कूल्ट्री सीसीटीवी फोटोस में दिखाई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर
आशीष उर्फ चिंटू पुत्र दीपक निवासी प्रभात कॉलोनी काशीपुर स्थाई पता 179 लाल कुआं जैतपुर साउथ दिल्ली तथा कैलाश उर्फ गोलू पुत्र बाबूराम सैनी निवासी पक्का कोर्ट बड़ा गुरुद्वारा के सामने काशीपुर को चोरी की घटना में प्रयोग की गई इस स्कूटरी के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपियों को थाने लाकर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी किया गया सामान दो लैपटॉप 2 एलसीडी एक डीवीआर एक सीसीटीवी कैमरा तथा एक बेडशीट रंग बिरंगी आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया उन्होंने बताया कि आरोपी एक बड़े चोर गिरोह के सदस्य है, यह गिरोह देश भर में बड़ी चौरीयो की वारदातो को अंजाम दिया करता है। जिनके कुछ परिजन तिहाड़ जेल में बंद है। गिरफ्तार आरोपी आवास विकास में कि गई चौरी के बाद क्षेत्र में ओर भी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे इससे पूर्व ही पुलिस ने इन्हे दबोच लिया। लाचा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी जी बी जोशी वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र गौरव उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार अशोक फर्त्याल कांस्टेबल मनोहर लाल जगत सिंह हेमंत नेगी भूपेंद्र जी ना सुरेंद्र सिंह जगदीश फर्त्याल इंदर सिंह धना देवी आदि लोग शामिल थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675