Share This Story !
जसपुर 11 अगस्त 2021चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी जिसको लेकर कांग्रेसी पूरी तरह चुनाव मैदान में कूद पड़ी है।बता दें कि विकासखंड जसपुर के ग्राम बैलजुड़ी मैं कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। तथा क्षेत्र में एकता एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस मौके पर वहां मौजूद ग्रामीणों एवं प्रधानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक आदेश चौहान ने सभी समस्याओं का जल्द निराकरण कराने के साथ विधायक निधि से शीघ्र ही ग्राम बेल जुड़ी में अति आवश्यक रोड सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया
चुनाव करीब आते ही गांव मैं सजने लगी चौपाल
ग्राम बैलजुड़ी: इस दौरान ग्राम बैलजुड़ी में लगी चौपाल में एकत्रित नेताओं व कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है तो वही ग्राम प्रधान जुल्फिकार चौधरी ने विधायक पर ग्रामसभा बैल जोड़ी के विकास कार्यों के लिए अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साडे 4 वर्षों से विधायक जी गांव में आए ही नहीं उन्होंने कहा कि ना ही उनके द्वारा ग्राम सभा में टूटी पड़ी सड़कों का ही कोई संज्ञान लिया गया है उन्होंने कहा कि चक्की ग्राम सभा बैल जोड़ी से 80% वोट कांग्रेस को दिया गया था परंतु आपके द्वारा ग्राम पंचायत में कोई कार्य ना करवाकर अनदेखी की है। इस दौरान विधायक आदेश चौहान को ग्रामीणों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ा इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत का कोई अनदेखी नहीं की गई है बल्कि करोना वायरस काल के चलते सरकार ने निधि निधि कटौती कर दी गई है जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसी ग्रामसभा है जहां पर वह काम करना चाहते हैं। परंतु धन कम होने का अभाव होने के कारण नहीं करा पा रहे हैं।
इस दौरान चौपाल में रायपुर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस एवं प्रधान प्रधान संघ अध्यक्ष जसपुर नईम नरेंद्र दीप सिंह प्रधान वैतवाला, कांग्रेस नेता दूल्हे खा सरफराज चौधरी,शमसुद्दीन हिकमत अली मोहम्मद फारूक विशारत सुलेमान अयूब जाहिद हुसैन हाजी शाहिद हुसैन मुखिया,गजेंद्र चौहान,हिमांशु नंबरदार,जुल्फिकार हुसैन मुखिया अब्दुल खालिक अयूब शाह अब्दुल सलाम पूर्व ग्राम प्रधान नवाब अली मजीद इरफान नन्ने इरफान सादिक मियां एहसान पूर्व उप प्रधान तहसीन बैतवाला मोहम्मद हनीफ जाने आलम तथा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675