Share This Story !
ग्राम प्रधान जावेद के समर्थन में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने कुंडा थाना प्रभारी का किया घेराव पूर्व प्रधान के भतीजे पर कार्यवाही करने की मांग की
काशीपुर। ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला करने पहुंचे व्यक्ति को उपरोक्त लोगों ने पकड़ लिया तथा कुंडा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है कुंडा थाना पुलिस को कार्यवाही की गुहार लगाई है बता दें किकुंडा के ग्राम प्रधान जावेद पुत्र शफीक ने कुंडा थाने में तहरीर देकर कहा है कि आज सुबह करीब आठ बजे उसके घर के दरवाजे पर आसिम पुत्र साफिया हाथ में पाटल लेकर आ गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच प्रधान के ताऊ शेर अली मौके पर पहुंचे तो उन्हें गाली देते हुए बोला कि जावेद को घर से बाहर निकालो मैं उसे मार दूंगा। इस दौरान आरोपी ने शेर अली के साथ हाथापाई भी की। ग्राम प्रधान जावेद अली ने पूर्व प्रधान मोहम्मद हनीफ के भतीजे इरशाद पुत्र हबीब पर आरोप लगाते हुए कहा उपरोक्त इरशाद ने ही उसे उकसा कर उसे जान से मरवाने के लिए भेजा था
पूर्व प्रधान ने भी लगाए वर्तमान प्रधान पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़ने का लगाया आरोप कहा आरोपी आसिम वर्तमान प्रधान का चलाता था ट्रैक्टर षड्यंत्र के तहत भतीजे को फंसाने का किया जा रहा प्रयास
तो वहीं पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद हनीफ ने भी कुंडा थाना में तहरीर देकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की गुहार लगाई है उन्होंने तहरीर में आरोपों का खंडन करते हुए कहा के उपरोक्त आरोपी आसिम से उनका कोई लेना देना नहीं है उन्होंने बताया कि आरोपी आसिम जावेद प्रधान के यहां अपना ट्रैक्टर चलाता है आसिम उन्हीं का आदमी है उन्होंने ग्राम प्रधान जावेद के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त व्यक्तियों से उनका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है उस मुकदमे को वापस लिए जाने को लेकर वह उसके भतीजे को झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान जावेद के परिजनों ने ग्राम सभा की 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था जिसे उनके द्वारा उपजिला अधिकारी के माध्यम उनका कब्जा हटवाया गया था जिसको लेकर वह उनके परिवार से रंजिश रखते हैं उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानी का चुनाव के जावेद में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर जीता है जबकि वह सामान्य जाति में आता है उन्होंने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु उनका एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जिसको लेकर उपरोक्त व्यक्ति फैसला करने का दबाव बना रहे हैं और उसके भतीजे को षड्यंत्र के तहत फंसाने का प्रयास कर रहे हैं कुंडा थाना प्रभारी विनोद कुमार फर्त्याल ने बताया कि आरोपी आसिम के कब्जे से एक पाटिल बरामद की गई है आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मैं पेश किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आरोपी नशेड़ी है और कई प्रकार के नशे करता है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675