Share This Story !
काशीपुर। 19 August 2021 एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर गणित के प्रोफेसर को फोन कर प्रोफेसर के खाते से 75 हजार 555 रुपए उनके एसबीआई बैंक के खाते से निकाल लिए प्रोफेसर ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने की तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है बता दें कि महेंद्र सिंह प्रोफेसर रा० ह०राज०स्ना०मा०विद्यालय काशीपुर ने कोतवाली मे दी तहरीर में बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनके एसबीआई खाते के संबंध में जानकारी मांगी थी फोन पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा था कि आपका बैंक का एटीएम ब्लॉक हो गया है उसे खोलना है इस प्रकार उपरोक्त व्यक्ति ने बैंक एटीएम का ओटीपी नंबर पूछ कर खाते से अज्ञात व्यक्ति 75 हजार 555 रुपए निकाल लिए जब उनके मोबाइल पर बैंक अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए तथा वह तुरंत एसबीआई बैंक गए जहां पर उन्हें जानकारी मिली कि आपके खाते से पैसे किसी ने निकाल लिए हैं पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675