Share This Story !
काशीपुर। 27 अगस्त 2021 अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता गर्मी से परेशान और बेहाल है। और विद्युत विभाग मनमाने तरीके से 24 घंटे में मात्र 9 या 10 घंटे ही बिजली दे रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता भीषण गर्मी के चलते परेशान हो और बेहाल है। और उत्तराखंड की भाजपा सरकार का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से जब अघोषित बिजली कटौती के बारे में जानकारी लेने पर बताया जाता है। कि बिजली कटौती ऊपर के दिशा निर्देशों के अनुसार ही कटौती की जा रही है। अब ऊपर पर सवाल उठता है।
कि क्या उत्तराखंड सरकार ने कोई ऐसा आदेश दिया है जिससे कि बिजली विभाग मनमानी तरीके से 14 से 15 घंटे बिजली कटौती बिजली कर्मचारियों से करा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता भीषण गर्मी में परेशान और पर बेहाल हैं। जबकि उत्तराखंड की भाजपा सरकार 24 बिजली देने का वादा कर रही है। सरकार के 24 घंटे बिजली देने के वादों को बिजली विभाग के कर्मचारी जमकर पलीता लगा रहे हैं। और मनमर्जी तरीके से अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं। आज की अगर हम बात करें तो ग्राम इस्लामनगर बसई में आज रात्रि करीब 3:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बिजली कटौती की गई। जबकि दोपहर करीब 4:00 बजे से समाचार लिखे जाने तक बिजली कटौती की गई है। फोन पर जानकारी लिए जाने पर गंगापुर विद्युत उपखंड एसडीओ ने बताया कि ऊपर के आदेशों के अनुसार बिजली कटौती की जा रही है। ऊपर से जो आदेश मिलता है उसके अनुसार ही बिजली कटौती की जा रही है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675