Share This Story !
काशीपुर। 4 सितंबर 2021 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से आह्वान किया है कि 5 सितंबर को काशीपुर पहुंच रही परिवर्तन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में अरुण चौहान ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार में हो रहा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई तथा किसान उत्पीड़न की मंशा से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।
यात्रा के पहले चरण की शुरुआत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव क्षेत्र खटीमा से की जा रही है। इसकी कमान प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता संयुक्त रूप से संभाल रहे हैं। खटीमा से प्रारंभ यात्रा सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर व नैनीताल जिले के लालढांग होते हुए यात्रा हल्द्वानी पहुंचेगी। इसके बाद रामनगर से जसपुर होते 5 सितंबर को यात्रा काशीपुर पहुंचेगी। यहां यात्रा की आवभगत के पश्चात कोतवाली के समीप स्थित पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज में एक जनसभा होगी। इसके बाद बाजपुर व गदरपुर होते हुए रुद्रपुर पहुंच कर पहले चरण की परिवर्तन यात्रा का समापन किया जाएगा। अरुण चौहान ने काशीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से आहवान किया है कि परिवर्तन यात्रा में सहभागिता निभाकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675