Share This Story !
सरकार के आदेशों को राइस मिलर लगा रहे पलीता 12 सो रुपए से 13 सो रुपए तक खरीदा जा रहा धान किसानों का आरोप कि सरकार ने अट्ठारह सौ अट्ठासी रुपए प्रति कुंटल धान का समर्थन मूल्य तय किया है राइस मिलर बैक डोर से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं
काशीपुर नवीन मंडी समिति में किसानों ने धान तोल को लेकर हंगामा कर धान की तौल बंद करा दी सूचना पर उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर किसानों ने अपनी मांग रखते हुए धान की कीमत को लेकर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा बता दें कि सरकार की नई नीति के अनुसार मंडी समितियों में तोल केंद्र लगे हुए हैं जिसमें किसानों का धान तोला जा रहा है किसानों का नेतृत्व कर रहे अवतार सिंह ने कहा कि सरकार ने धान का रेट 1888 रुपए सरकार ने तय किया है उन्होंने कहा कि 17% तक गीले धान पर कोई भी कटौती नहीं की जाएगी परंतु किसानों का आरोप है की मंडी में स्थित तोल केंद्रों पर 12 सो रुपए कुंतल तथा 11 सो रुपए कुंटल के रेट में धान लिया जा रहा है किसानों का कहना है कि अगर उनके धान 20% की नमी है
तो वह धान पर कटौती करवाने के लिए तैयार हैं परंतु धान सूखा होने के बावजूद राइस मिलर उपरोक्त धान को अट्ठारह सौ ₹88 प्रति कुंटल ना खरीद कर 12 सौ से 13 सो रुपए तक ही खरीद रहे हैं जबकि उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर अट्ठारह सौ अट्ठासी रुपए ही धान का मूल्य दर्शाया जा रहा है ऐसे में किसानों का राइस मिलरो के ऊपर आरोप है कि वह बैक डोर से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी का किसानों ने घेराव कर उनसे धान का समर्थन मूल्य दिलाए जाने की गुहार लगाई है खबर लिखे जाने तक किसानों और उप जिला अधिकारी के समक्ष वार्तालाप जारी थी इस दौरान गुरमुख सिंह मुख्त्यार सिंह नाग बिंदर सिंह जितेंद्र सिंह जीतू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनप्रीत सिंह कुलवंत सिंह रंधावा सतविंदर सिंह राजू छीना वीर ज्योत सिंह मनजीत सिंह समीर ग्रेवाल जगदीप सिंह बलकार सिंह बलतेज सिंह दिलबाग सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675