Share This Story !
मुरादाबाद
भगतपुर। 19 सितंबर 2021 एक महिला ने पति की हत्या की जांच उच्च अधिकारी से कराने एवं धारा 302 एव 120 बी आईपीसी बढ़ाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को डाक द्वारा पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। बता दें कि नसीम जहां पत्नी स्वर्गीय खलील उर्फ भूरा निवासी ग्राम लार्मी खेड़ा थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को पत्र भेजकर पति की हत्या से संबंधित उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। उसने अपने पत्र में लिखा है कि उसका पति 9 सितंबर 2021 को अपने निजी कार्य से सुरजेनगर गए हुए थे रास्ते में रशीद मोहम्मद, मोहम्मद उमर, लियाकत पुत्रगण सुबराती तथा नाजिम एवं आसिफ पुत्रगण मोहम्मद उमर निवासी गण ग्राम बहोरनपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से किसी बात पर लड़ाई झगड़ा हो गया था। उसने बताया कि उसके पति खलील अहमद को जान से मारने की नियत से उपरोक्त लोगों ने कमरे में बंद करके बहुत देर तक मारा पीटा था। तथा अधमरा कर दिया था उसने बताया कि यह बात उसके पति ने उसी दिन रात्रि करीब 9:00 बजे अपने मोबाइल से अपने पुत्र मोंटू जो चेन्नई में सलून पर नाई का काम करता है। उसके नंबर पर बात करके बताई थी कि यह लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे मेरे साथ बहुत मारपीट कर रहे हैं। और मेरी स्कूटरी भी छीन कर इन्होंने रख ली है। और मुझे पानी भी पीने के लिए नहीं दे रहे हैं।
मुझे जल्दी आ कर इन लोगों से बचा लो उक्त लोगों ने उसके बाद रात को उसके पति को पुलिस को सौंप दिया। रात्रि करीब 12:00 बजे पुलिस के मोबाइल नंबर से मोंटू के पास फोन आया कि तुम्हारे पापा थाने में है। उसने बताया कि उक्त लोगों ने उसके पति पर झूठा आरोप लगाकर अपने आप को बचाया है। उसने बताया कि उसके पति के खिलाफ उपरोक्त लोगों ने धारा 357/380 के तहत रात्रि करीब 1:30 बजे झूठा अभियोग पंजीकृत करा दिया। उसने बताया कि उसके पति से लड़ाई झगड़ा रात्रि करीब 9:00 बजे हुआ था जो उसके पति ने अपने पुत्र से बताया था उसने बताया कि रात्रि करीब 9:00 बजे उसके पति का फोन आना व रात्रि में करीब 12:00 बजे थाने से मोंटू के पास पुलिस का फोन आना पूरी घटना को संदिग्ध साबित करता है। उसने अपील करते हुए कहा उसके पति की हत्या गैर इरादतन नहीं हुई है। बल्कि सोची समझी रणनीति के अनुसार उसके पति की हत्या की गई है। उसने थाना भगतपुर पुलिस को भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पुलिस ने भी उसके पति से उसे मिलने नहीं दिया उसने बताया कि उसके पति खलील का चोरी में झूठा रिमांड कराया तथा पुलिस उसे मुरादाबाद ले गई। उसके पश्चात वही रिमांड वाली पुलिस उसके पति को आनन-फानन में मेरठ ले गई। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उसके पति की मृत्यु के बारे में नहीं बताया बल्कि रात्रि में ही पुलिस उसके घर आती है और उससे कहती है। कि तुम्हारे पति की तबीयत खराब है मेरठ चलो जब वह भगतपुर पुलिस के साथ मेरठ पहुंची तब तक उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी। उसने थाना भगतपुर पुलिस पर भी उसे गुमराह कर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उपरोक्त आरोपियों ने उसके पति की सोची समझी साजिश के अनुसार हत्या की है इसलिए धारा 304 की जगह धारा 302 एवं धारा 120 बी बढ़ाने एवं आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तार कराने की गुहार लगाई है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675