Share This Story !
उधम सिंह नगर। 26 सितंबर 2021 को बालिका दिवस के शुभ अवसर जिला जु–जित्सु एसोसिएशन उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वधान में मां दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी, जवाहर नगर, पंतनगर में एक दिवसीय जु–जित्सु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एकेडमी की मुख्य प्रशिक्षिका सेंसई हिमा भट्ट एवं सेंसई गंगा मेहरा ने सयुक्त रूप से खिलाड़ियों को जु–जित्सु फाइटिंग, ने–वाजा इवेंटो की मुख्य तकनीकों जैसे ओ–शोतो गैरी, ओ–घोसी, ओकुरी आशी–बराई, उशीरो घोसी, सियोनागे सहित अन्य फाइटिंग तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जवाहर नगर ग्राम प्रधान श्रीमती दीपा कांडपाल व मॉडर्न मांटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा रावत द्वारा संयुक्त रूप सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती दीपा कांडपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि
कोविड महामारी के कारण जहां सभी खिलाड़ियों को अपने अभ्यास को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के अनलॉक होने के बाद भारत व उत्तराखंड सरकार द्वारा पुनः खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की गाइडलाइंस के साथ फिर से प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो चुके हैं। इसी प्रक्रिया में आज हिमा भट्ट व गंगा मेहरा के सजक प्रयासों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाना एक सराहनीय कदम है। तथा हिमा भट्ट ने बताया कि अनलॉक होने के बाद अब जल्द ही जुजित्सु मार्शल आर्ट्स की जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ममता पंत, मोनिका वर्मा, यशोदा रोतेला, पूजा बिष्ट, रेखा, सुनीता, आलोक भास्कर, यशवंत सिंह, जिला जु–जित्सु संघ के चेयरमैन डॉ नागेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव सेंसई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष सेंसेई किशोर सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675