Share This Story !
काशीपुर । 8 अक्टूबर 2021 विधायक ने की घोषणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे यह बात भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में घोषणा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा भाजपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ने को तैयार है। बता दें कि अपने कार्यालय मैं आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि वह वर्ष 2002 में भाजपा के सिंपल से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे उन्होंने कहा कि उस दौरान क्षेत्र में गुंडागर्दी रंगदारी की घटनाएं आम बात थी। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी याद है। कि जब काशीपुर शहर में पहली बार उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आप काशीपुर की जनता उन्हें विधानसभा में भेजेगी तो वह काशीपुर का आतंकवाद रंगदारी और दंगाई को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी आदमी की हिम्मत इन बुराइयों की तरफ नहीं रहेगी।
आगे उन्होंने कहा कि ठीक उसी समय जब वह बोल रहे थे तो गुंडे बदमाशों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए नंदकिशोर गोले नामक एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। और मुझे यह संदेश दिया था कि चीमा जी जो बोल रहे हो उसे तोल भी लो। उन्होंने कहा कि मैं यह सोच कर हैरान था कि आखिर इन गुंडों को ताकत कहां से मिल रहे हैं। जिससे ना पुलिस इन को पकड़ रही हैं। और ना ही शासन प्रशासन इनको कोई शक्ति के साथ कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया कि अगर मैं काशीपुर क्षेत्र का विधायक बना तो मैं कभी भी गुंडों के सिर पर मेरा हाथ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चाहे इसके नतीजे कुछ भी भुगतने पड़े इसके लिए मैं पूर्ण रुप से तैयार हूं उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से काशीपुर क्षेत्र से गुंडागर्दी रंगदारी की घटनाएं पूर्ण रूप से समाप्त हो गए हैं और क्षेत्र का चौमुखी विकास उनके द्वारा किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा अपनी खुद की इच्छा से राजनीति में आ रहे हैं। और एक पिता का कर्तव्य बनता है कि वह अपने पुत्र को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि त्रिलोक सिंह चीमा को भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काशीपुर से उम्मीदवार घोषित करे। उन्होंने कहा कि उनकी आयु लगभग 76 वर्ष हो चुकी है। पार्टी आमतौर पर 75 से ऊपर आयु के लोगों को टिकट नहीं देती है। उन्होंने पार्टी के टिकट की दावेदारी कर रहे लोगों को लेकर कहा कि दावेदारी कई लोग करते हैं लेकिन पार्टी का टिकट जिसको भी मिल जायेगा उसे सब लोग चुनाव लड़ायेगें। चीमा ने दोहराते हुए कहा कि उनके पुत्र के टिकट की दावेदारी को लेकर कोई नाराज नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कि जिसे भी टिकट मिलेगा सब लोग उसे चुनाव लड़ायेगें। विधायक चीमा ने कहा कि त्रिलोक सिंह चीमा उनके साथ लंबे समय से राजनीतिक अनुभव ले चुके हैं। जिस तरह से बीस वर्षों तक उन्होंने काशीपुर में विकास किया और जनता की सेवा की है। त्रिलोक सिंह चीमा भी उसी तरह से शहर की सेवा करेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि जल्द ही त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा का सदस्य बनाया जायेगा। तो वही त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि वह अपनी इच्छा से राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीति से प्रसन्न है और भाजपा में शामिल होगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है। कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675