Share This Story !
काशीपुर। 15 अक्टूबर 2021 यूं तो लोगों को सम्मान पत्र मिलते ही रहते हैं परंतु शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर सहायक अध्यापिका और अध्यापकों को श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक सम्मान पत्र से अगर नवाजा जाए तो उनके लिए बड़ी गौरवमय बात होती है। हम आपको आज ऐसे ही कुछ अध्यापकों एवं अध्यापिका ओं के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें लॉकडाउन में अच्छा कार्य करने पर राज्य सरकार के द्वारा विशेषज्ञ आकाश सारस्वत उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड के द्वारा श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक सम्मान पत्र से नवाजा गया है। तो वही उप खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने भी अध्यापिका हो और अध्यापकों को सम्मान पत्र मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यहा जानकारी देते हुए हम आपको बताना चाहते हैं राज्य सरकार के द्वारा जिन अध्यापिका और अध्यापकों को श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है वह सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से हैं। और वह विद्यालय निम्न है। जिनमें सहायक अध्यापक युद्धवीर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनोरी फार्म विकासखंड काशीपुर, प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे टांडा विकासखंड काशीपुर, सहायक अध्यापिका श्रीमती रितु दुआ अरोरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांस खेड़ा कला विकासखंड काशीपुर, सहायक अध्यापिका श्रीमती अर्चना पांडे राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनोरी फार्म विकासखंड काशीपुर, सहायक अध्यापिका ज्योति राणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुर अमर झंडा विकासखंड काशीपुर, सहायक अध्यापिका साधना चौहान पुत्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा विकासखंड काशीपुर, तथा सहायक अध्यापिका श्रीमती जसविंदर कौर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे टांडा विकासखंड काशीपुर को छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार व नवाचारी शिक्षा के माध्यम से पठन-पाठन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक पुरस्कार सम्मान पत्र से सभी को सम्मानित किया गया है। सम्मान पत्र विशेषज्ञ आकाश सारस्वत उप राज्य परियोजना निदेशक संग्रह शिक्षा उत्तराखंड द्वारा जारी किए गए हैं। सम्मान पत्र में उनके द्वारा कहा गया है। कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार व नवाचारी शिक्षा के माध्यम से पठन-पाठन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैं आपके प्रयास की सराहना करता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त करता हूं कि आप भविष्य में इसी प्रकार अध्यापन कार्य में संवेदनशीलता का उच्चतम स्तर प्राप्त करते रहेंगे। तो वहीं अध्यापिकाओ और अध्यापकों को क्षेत्र की जनता उनकी प्रशंसा करते हुए बधाइयां दे रही है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675