Share This Story !
ब्यूरो काशी क्रांति
काशीपुर। 17 अक्टूबर 2021 तीन दिन पूर्व हुई गोदाम से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 15 अक्टूबर 2021 को प्रीतम सिंह पुत्र ठाकुरदास निवासी प्रतापपुर ने कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया था कि उसके पुत्र धर्मेंद्र की काशीपुर में हर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है ।और दुकान का सामान इनवर्टर बैटरी प्रतापपुर स्थित गोदाम में रहता है। जिससे अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना की सूचना प्रीतम सिंह के द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चोरी के मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना का खुलासा किया है।
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोड़े ने बताया कि घटना का खुलासा करने को लेकर पुलिस टीम ने गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने को लेकर रोड पर लगे सीसीटीवी फोटोज देखने पर पता लगा की चोरी चोरों द्वारा शातिर राना तरीके से की गई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक रूबी मौर्या ने बबलू पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम प्रतापपुर को गिरफ्तार किया थाने लाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका साथी अनिकेत पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम प्रतापपुर तथा प्रीतम सैनी पुत्र लाल सिंह सैनी निवासी मोहल्ला किला काशीपुर ने मिलकर गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 17 इनवर्टर एवं 15 छोटी बड़ी बैटरीया बरामद की हैं। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं। और अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोदाम के ताले तोड़कर चोरी की थी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व वह इसी गोदाम पर कार्य भी करते थे। पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक रूबी मौर्य कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेमचंद, दीपक जोशी, गोविंद पंत, गणेश चंद, महेश चंद, नरेंद्र मेहता, ताजवीर शाही, सुरेंद्र सिंह, धना देवी, आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675