Share This Story !

किसानों का आरोप राइस मिलो के प्रबंधकों ने किसानों को बताए बिना ही की हड़ताल किसानों ने कहा कि मिल प्रबंधक पीछे के रास्ते से धान खरीद कर करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहे हैं

काशीपुर किसानों ने उप जिला अधिकारी का घेराव करते हुए राइस मिलरो पर धांधली बाजी करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है बता दें कि मंडी समिति में 2 दिन पूर्व भी किसानों ने धान की तौल रुकवा दी थी तथा राइस मिलरो पर धांधली बाजी करने का आरोप लगाते हुए नियम अनुसार धान तोलने की मांग की थी जिस पर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा मंडी समिति अध्यक्ष तथा उप जिला अधिकारी तथा राइस मिल प्रबंधकों के बीच में धान तोल को लेकर वार्तालाप हुई थी तथा उप जिला अधिकारी ने दिशा निर्देश भी दिए थे परंतु उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देश देने के बावजूद भी राइस मिल प्रबंधक धान तोल केंद्रों पर धांधली से बाज नहीं आ रहे हैं किसानों का आरोप है कि किसानों से बताए बिना ही मिल प्रबंधकों ने किसानों का धान खरीदना बंद कर दिया है अचानक हुई मिल प्रबंधकों की हड़ताल से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है किसानों ने आरोप लगाया है कि मिल प्रबंधक पीछे के रास्ते से 12 सो तथा 13 सो रुपए यह रेट में धान खरीद रहे हैं और अपने स्टोर को को भर रहे हैं

किसान जितेंद्र सिंह जीतू ने बताया कि राइस मिल प्रबंधकों ने किसानों से बताए बिना ही धान खरीदना बंद कर दिया उसने यह भी बताया कि राइस मिलर पीछे के रास्ते से 13 सो तथा 12 सो रुपए के रेट में धान खरीद रहे हैं सरकार द्वारा जो समर्थन मूल्य तय किया गया है उसके अनुसार धान नहीं खरीदा जा रहा क्योंकि राइस मिलरो को जब सस्ते में धान मिल रहा है तो वह सरकारी रेट से धान क्यों खरीदें इस तरह से राइस मिलर धांधली कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं और सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य से किसानों के धानो को खरीदने से मना कर रहे हैं इस संबंध में उप जिला अधिकारी गौरव सिंघल से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा उनसे शिकायत की गई है उन्होंने कहा कि राइस मिल लो के स्टॉक चेक किए जाएंगे यदि किसी भी राइस मिलर द्वारा पीछे के रास्ते से धान की खरीद की गई है तो उनके राइस मिल के लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी किसानों और राइस मिल प्रबंधकों के बीच में वार्तालाप करने को लेकर उप जिला अधिकारी तथा क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा एक बार फिर वार्तालाप करने के लिए मंडी समिति पहुंच रहे हैं इस दौरान मनप्रीत सिंह ,गुरताज सिंह ,अभिजीत सिंह, अभिनीत सिंह, अवतार सिंह, मनजोत सिंह, दिलराज सिंह, गौरव ठाकुर, समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *