Share This Story !
काशीपुर। 18 अक्टूबर 2021 को एक विधवा महिला के मकान से अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 2 लाख रुपए के कीमती आभूषण चोरी कर मौके से फरार हो गए। चोरी की घटना की तहरीर महिला ने थाना आईटीआई में देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। बता दें कि भगवती देवी निवासी बाजपुर रोड स्थित हरप्रताप कालोनी थाना आइटीआइ काशीपुर निवासी ने थाना आईटीआई में दी तहरीर में पुलिस को बताया है कि वह एग्रोटेक फूड्स संस्थान में काम करती है। 16 अक्तूबर को वह ड्यूटी पर गई हुई थी। घर पर उसका पुत्र करन ब्रजवासी सो रहा था। दोपहर करीब एक से तीन बजे के बीच घर में अज्ञात चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर चोरी कर ले गए।
नींद से जागे उसके पुत्र ने जब घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने बताया कि उसके पुत्र ने पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया।भगवती का कहना है कि चोर उसके घर से सोने का मांग टीका, झुमकी, बाली और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति और चांदी के सिक्के ले गए।उसने यह भी बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा इससे पूर्व 29 मार्च को वह बच्चों को साथ लेकर अपनी रिश्तेदारी में हल्द्वानी गई थी। उनकी अनुपस्थिति में चोर घर का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये की नकदी और कानों के कुंडल, नाक का फूल और अन्य आभूषण भी चोरी कर ले गए थे। उस समय भी उसने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी जिसका नतीजा यह है कि चोरों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि चोरों ने एक बार फिर दिन में ही उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दो दिन पूर्व हुई चोरी के संबंध में भी वह पुलिस को तहरीर दे चुकी है। लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं हो सका है। तो वहीं इस मामले में जब थाना आईटीआई प्रभारी विद्याधर जोशी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि महिला अपने पड़ोसी पर ही चोरी की घटना से संबंधित आरोप लगा रही है। महिला आरोप लगा रही है कि उसके पुत्र को पड़ोसी ने नशा सुंघा कर बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले मैं उन्हें संदेह है। जिसकी उनके द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला का पुत्र नशेड़ी है। सही तथ्य मिलने पर ही कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। महिला अपनी कॉलोनी के ही एक व्यक्ति पर चोरी का शक जता रही है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675