Share This Story !
बाजपुर। 22 अक्टूबर 2021 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज क्षेत्र के बरहैनी गाँव में पहुंचकर बाढ़ की चपेट में आकर काल कलवित हुए युवक के घर पहुंच कर शोक जताते हुए उसके परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा दो दिन पूर्व आई आपदा से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए। यही कारण रहा कि बारिश रूपी आपदा में तमाम लोगों की मौत हुई। उन्होंने सरकार के प्रयासों को नाकाफी बताया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास आपदा से निपटने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं है। और अब तक आपदा से कितना नुकसान हुआ है उसका भी सरकार आकलन नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देवी आपदा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है कांग्रेस पार्टी उनके साथ उनके हर सुख दुख में खड़ी हुई है उन्होंने पीड़ित परिजनों से हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान बाजपुर के कांग्रेसी जगतार सिंह बाजवा, काशीपुर के कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी आदि भी थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675