Share This Story !
काशीपुर। 9 नवंबर 2021 महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने ऋषिकेश एम्स के सैटेलाइट सेंटर को काशीपुर में खोले जाने की उठ रही मांग को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि कुमाऊं के अन्य बड़े शहरों में पहले से ही मेडिकल काॅलेज हैं या निर्माणाधीन हैं, लिहाजा एम्स का सैटेलाइट सेंटर काशीपुर में ही खोला जाना चाहिए। अगर एम्स की शाखा किच्छा में खुलती है तो कुमाऊं की जनता को इसका पूरा लाभ नहीं मिल सकेगा। इस मामले में भाजपा सांसद अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों के चुप रहने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया।
साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आहवान किया कि दलगत राजनीति से दूर रहकर जनहितैषी इस मांग को पुरजोर ढंग से उठाने में कतई देर न करें। प्रेस को जारी बयान में श्री सहगल ने कहा कि काशीपुर उत्तराखण्ड व यूपी बाॅर्डर से सटे जनपद ऊधमसिंह नगर का सबसे ज्यादा आबादी वाला औद्योगिक महानगर है। यहां कोई बड़ा हाॅस्पिटल न होने से न सिर्फ काशीपुर बल्कि जसपुर, बाजपुर, रामनगर समेतआसपास की जनता को इलाज हेतु हल्द्वानी, देहरादून या फिर ऋषिकेश जाना पड़ता है। एम्स काशीपुर में खोला जाये तो काशीपुर ही नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र की जनता को इसका भारी लाभ मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एम्स खोलने के लिए यहां एस्काॅर्ट फार्म व हेमपुर क्षेत्र में सरकारी भूमि उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि सरकार को काशीपुर की जनता की इस अपेक्षित मांग को अविलंब पूरा कर देना चाहिए।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675