Share This Story !
जसपुर 14 नवंबर 2021
जसपुर 15 नवंबर को होने वाली किसान संघर्ष यात्रा को कामयाब करने के उद्देश्य से क्षेत्र की जनता से ज्यादा से ज्यादा तादाद में भाग लेने की अपील की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है। और किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी किसान संघर्ष यात्रा निकाल रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसानों की इस लड़ाई में आम जनमानस मिलकर किसान भाइयों का साथ दें। क्योंकि किसान हमें दो वक्त के खाने के लिए अनाज उगा कर देता है। जिससे हमें दो वक्त की रोटी आसानी से मिलती है। उन्होंने बताया कि
आम आदमी पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में ही पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान 15 नवंबर को किसान संकल्प यात्रा लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं जो जसपुर से खटीमा तक जाएगी और इस दौरान 6 जनसभाओं के साथ-साथ 9 विधानसभाओं में रोड शो भी किया जाएगा। काशीपुर में सांसद श्री मान किसान संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे जिसमे किसानों से जुड़ी मूलभूत और महत्वपूर्ण सुविधाओं का जिक्र होगा । इस संकल्प पत्र से ही साफ हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता मे आने पर प्राथमिकता के आधार पर किसानों के लिए हर वह काम करेंगी जिसकी किसानों को आवश्यकता है। उन्होंने किसान भाइयों तथा आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि किसान संघर्ष यात्रा को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में जसपुर में एकत्रित हो जिससे कि उत्तराखंड की सरकार तथा केंद्र की भाजपा सरकार को यह संदेश पहुंच सके कि प्रदेश की जनता अब भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है। क्योंकि देश का किसान पिछले 1 वर्ष से किसान विरोधी 3 कृषि कानूनों का सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। परंतु केंद्र के गूंगी और बहरी सरकार किसानों की बात को सुनने तक के लिए राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि अब देश और प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों को भलीभांति पहचान चुकी है। और आम आदमी पार्टी जनता को तीसरे विकल्प के रूप में पसंद आ रही है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनवाने में आम आदमी पार्टी के साथ है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675